Advertisement

आंखों में पानी आना और सूजन? जानें कब है ये एलर्जी और कब इंफेक्शन

Watery and swollen eyes

आंखें हमारे शरीर का सबसे नाजुक और अहम हिस्सा होती हैं. जरा सी लापरवाही यहां तक कि हल्की-सी एलर्जी भी आंखों में जलन, खुजली, पानी आना और सूजन जैसी समस्या पैदा कर सकती है. कई बार लोग समझ नहीं पाते कि ये परेशानी एलर्जी के कारण है या इंफेक्शन की वजह से. सही पहचान और समय पर इलाज से बड़ी समस्या से बचा जा सकता है.

आंखों की एलर्जी के लक्षण
एलर्जी आमतौर पर किसी बाहरी वजह से होती है, जैसे – धूल, पालतू जानवरों के बाल, या कॉस्मेटिक्स, आंखों में लगातार खुजली होना, लालपन (रेडनेस), आंखों से पानी बहना, पलकों में हल्की सूजन, धूप और धूल में समस्या बढ़ना.

आंखों के इंफेक्शन के लक्षण
इंफेक्शन वायरल, बैक्टीरियल या फंगल संक्रमण की वजह से होता है, यह गंभीर भी हो सकता है.
आंखों में तेज दर्द, ज्यादा लालिमा और सूजन, आंख से चिपचिपा पीला या हरा डिस्चार्ज, धुंधला दिखाई देना, सुबह उठते समय, पलकों का चिपक जाना, बुखार या सिरदर्द भी साथ में होना.

कब समझें एलर्जी और कब इंफेक्शन?
1. अगर केवल खुजली और पानी आना है, तो ज्यादातर यह एलर्जी होती है.
2. अगर पानी के साथ गाढ़ा डिस्चार्ज, तेज दर्द और धुंधला दिखना है, तो यह इंफेक्शन हो सकता है.
3. एलर्जी में समस्या मौसम बदलने पर या धूल-पॉल्यूशन में ज्यादा बढ़ती है, जबकि इंफेक्शन फैल सकता है और दूसरों को भी लग सकता है.

बचाव और इलाज
एलर्जी में करें ये उपाय, आंखों को ठंडे पानी से धोएं, धूल या धूप से बचने के लिए चश्मा पहनें, आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से करें, एलर्जी ट्रिगर करने वाली चीजों से दूरी बनाएं.

इंफेक्शन में जरूरी है डॉक्टर का इलाज
किसी भी हालत में बिना सलाह के आई ड्रॉप्स या दवाई न लें, आंखों को बार-बार छूने से बचें, संक्रमित व्यक्ति के तौलिए, रूमाल का इस्तेमाल न करें, सही समय पर डॉक्टर से मिलें और एंटीबायोटिक/एंटीवायरल ट्रीटमेंट लें.

ये भी पढ़ें: स्ट्रेस में बाल झड़ रहे हैं? इन आसान तरीकों से बचाव करें