Advertisement

बिना मांगे पति से पाएं गिफ्ट – करवा चौथ पर आजमाएं ये आसान टिप्स

Karwa Chauth gift

करवा चौथ का व्रत हर शादीशुदा महिला के लिए खास होता है. इस दिन पति-पत्नी के रिश्ते की डोर और भी मजबूत होती है. महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं पति भी इस दिन अपनी पत्नियों को खुश करने के लिए तोहफे देते हैं. लेकिन अक्सर कई महिलाएं यह सोचकर झिझक जाती हैं कि गिफ्ट सीधे मांगना ठीक नहीं लगेगा. ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपके पति बिना मांगे ही आपको गिफ्ट दें, तो बस अपनाइए ये स्मार्ट टिप्स.

आसान टिप्स जिनसे पति खुद ला देंगे गिफ्ट

पहले से कर दें हल्का-सा इशारा- गिफ्ट की डायरेक्ट डिमांड करने की बजाय, आपको बस एक हल्का इशारा करना है. जैसे – सोशल मीडिया पर उस चीज की फोटो लाइक करना, कैजुअली बातों में जिक्र करना या शॉपिंग साइट पर सेव करके दिखा देना.

सरप्राइज की बात करें- पति को बताइए कि आपको सरप्राइज पसंद है। इससे वो खुद से गिफ्ट प्लान करेंगे.

पसंद का जिक्र करें- बातों-बातों में बता दीजिए कि आपको किस तरह के गहने, ड्रेस या एक्सेसरीज पसंद हैं, इससे गिफ्ट चुनना पति के लिए आसान होगा.

तारीफ करना न भूलें- पति जब छोटी-सी भी कोशिश करें तो उनकी तारीफ जरूर करें, इससे उनमें और भी अच्छा करने का उत्साह बढ़ेगा.

करवा चौथ की तैयारियों में शामिल करें- त्योहार की शॉपिंग, पूजा या सजावट में उन्हें पार्टिसिपेट कराइए, इससे उनके मन में आपके लिए कुछ खास करने का विचार जरूर आएगा.

इसे भी पढ़े-रिलेशनशिप की सच्चाई छिपी है सिर्फ गले लगाने के अंदाज में – जानें कैसे