Advertisement

समझदार बच्चे बनाना है आसान, बस याद रखें ये 5 बातें हर मां-बाप को

parent

बच्चों की परवरिश (Parenting) किसी भी माता-पिता के लिए बड़ी जिम्मेदारी होती है. हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा खुश, समझदार और संस्कारी बने. लेकिन कई बार माता-पिता अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनका असर बच्चे के व्यवहार, सोच और भविष्य पर पड़ता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा आत्मविश्वासी, समझदार और संतुलित व्यक्तित्व वाला बने, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.

ये 5 बातें याद रखें हर मां-बाप

1. बच्चों को दें खुलकर प्यार और समय- आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में माता-पिता बच्चों को समय नहीं दे पाते, लेकिन बच्चों का भावनात्मक विकास तभी होता है जब उन्हें मां-बाप का प्यार और साथ मिले, हर दिन कुछ वक्त सिर्फ बच्चों के लिए निकालें.

2. उनकी बातों को ध्यान से सुनें- अच्छे माता-पिता वही हैं जो बच्चों की छोटी-छोटी बातों को गंभीरता से सुनें. अगर बच्चा अपने मन की बात साझा करता है तो उसे अनसुना न करें, इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वे खुलकर खुद को व्यक्त करना सीखते हैं.

3. अनुशासन सिखाएं, लेकिन डांट-डपट नहीं- बच्चों को अनुशासन सिखाना जरूरी है, लेकिन यह कठोरता से नहीं, बल्कि प्यार और समझदारी से होना चाहिए. ज्यादा डांट-फटकार से बच्चा डरपोक या जिद्दी हो सकता है.

4. अच्छे संस्कार और मूल्य दें- माता-पिता बच्चे के पहले शिक्षक होते हैं, ईमानदारी, आदर, जिम्मेदारी और दया जैसे गुण बच्चों में तभी आते हैं जब वे इन्हें घर में देखकर सीखते हैं. खुद उदाहरण बनकर बच्चों को ये मूल्य दें.

5. बच्चों की खूबियों को पहचानें और बढ़ावा दें- हर बच्चा अलग और खास होता है. किसी की रुचि पढ़ाई में होती है, तो कोई खेल या कला में बेहतर होता है. माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों की खूबियों को पहचानें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें.

    ये भी पढ़ें: रिश्ते में मनमुटाव खत्म करना है आसान – जानें पति-पत्नी के लिए खास टिप्स