Advertisement

Hajipur : 145 सड़कें, 3 पुल… और 183 करोड़ का विकास!

हाजीपुर : वैशाली विधानसभा क्षेत्र के बिशनपुर पोखरा में शुक्रवार को 145 सड़कों और 3 पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ. कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी और स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल मौजूद रहे. बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. लोगों में विकास को लेकर उत्साह दिखा.

Chhapra : सोना, चांदी, हीरे, बुलेट… गांजा से बना काला साम्राज्य

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विधायक सिद्धार्थ पटेल के कार्यकाल में क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है. उन्होंने बताया कि 145 सड़कों की कुल लंबाई 201.975 किलोमीटर है. इन पर ₹165.95 करोड़ खर्च होंगे. तीन पुलों की कुल लंबाई 94.2 मीटर है. इनकी लागत ₹9.11 करोड़ है.

Patna : सड़क पर हज़ारों छात्र… आखिर क्यों भड़का बिहार?

वित्तीय स्वीकृति के अनुसार वर्ष 2024-25 में RRSMP योजना से ₹92.05 करोड़ और MGSY योजना से ₹12.53 करोड़ मिलेंगे. वर्ष 2025-26 में RRSMP से ₹66.30 करोड़, MMGSY और AWSESH से ₹8.78 करोड़ तथा MGSY से एक प्रस्तावित पुल के लिए ₹3.92 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. कुल ₹183.58 करोड़ की लागत से सड़क और पुल निर्माण होंगे.

Bihar Election 2025: उत्तर बिहार में कौन दल किस पर भारी?

मंत्री ने बताया कि विधायक सिद्धार्थ पटेल के प्रयासों से वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का निर्माण हुआ है. यह 72 एकड़ में फैला है. इसमें राजस्थान के गुलाबी पत्थरों का उपयोग हुआ है. इसका लोकार्पण 29 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.

Weather : बिहार में मानसून का कहर, पटना सहित कई जिलों में जलजमाव, ऑरेंज अलर्ट जारी!

अशोक चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की धरती वैशाली को ऐतिहासिक पहचान दिलाने और बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

हाजीपुर से रवि कुमार की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *