बेगूसराय | रिपोर्ट: सुमित कुमार सिंह
12 अगस्त 2025 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) के संयुक्त प्रयास से मटिहानी प्रखंड के महेन्द्रपुर, बलहपुर और सिंहपुर गांवों में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया.
Politics :तेघड़ा की आवाज़, बिहार की नई पहचान – रीना कुमारी!
सुबह 11 बजे आईएमए हॉल से न्यायाधीश करुणानिधि प्रसाद आर्य, डॉ. ए.के. राय, एस.बी.पी. सिंह, डॉ. एस.बी.पी. शर्मा, डॉ. राम रेखा, डॉ. पंकज कुमार सिंह और डॉ. बलवान ने हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री से भरी गाड़ियों को रवाना किया.
Muzaffarpur : काले धन की तलाश में ED… पंचायत से लेकर जिले तक हड़कंप!
इसके बाद डॉ. पंकज कुमार सिंह और डॉ. बलवान ने ग्रामवासियों—पूर्व मुखिया बिपिन सिंह (बलहपुर), अजीत, राजेश सिंह, राहुल कुमार और अन्य सहयोगियों की मदद से घर-घर जाकर राशन व दवाइयों का वितरण किया.
Muzaffarpur : काले धन की तलाश में ED… पंचायत से लेकर जिले तक हड़कंप!
पूरे क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरा हुआ है, मवेशियों के चारे की भारी कमी है और लोग पिछले 10 दिनों से राहत सामग्री का इंतजार कर रहे थे. आईएमए सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बताया कि राहत वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा और पानी घटने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा.
Leave a Reply