पटना/मसौढ़ी : मसौढ़ी अंचल कार्यालय में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी कर्मचारी ने कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. जैसे ही यह मामला उजागर हुआ, पटना जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. जिसके बाद संबंधित कर्मियों पर कानूनी और विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है.
बता दें कि एक शरारती व्यक्ति ने ऑनलाइन आवेदन कर कुत्ते के नाम से निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया, जिसे कंप्यूटर ऑपरेटर और सत्यापन कर्मियों की लापरवाही से यह प्रमाण पत्र बिना जांच के जारी हो गया. मामला सामने आते ही मसौढ़ी अंचलाधिकारी प्रभात रंजन ने प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से बड़ी चूक हुई है. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है.
अंचलाधिकारी ने कहा, ऑनलाइन आवेदन कर्ता की पहचान की जा रही है. सत्यापन कर्मी और ऑपरेटर से जवाब मांगा गया है. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. दोषियों पर विभागीय और अनुशासनिक कार्रवाई होगी. प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
अंचलाधिकारी प्रभात रंजन ने कहा, “किसी ने ऑनलाइन आवेदन किया. सत्यापन के दौरान कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया. इस कारण कुत्ते का प्रमाण पत्र बन गया. यह प्रशासनिक व्यवस्था का मजाक उड़ाने की कोशिश है.”
घटना सामने आते ही सोशल मीडिया पर “डॉग बाबू” ट्रेंड करने लगा. लोग सरकारी व्यवस्था पर तंज कसते हुए मीम्स और कमेंट्स कर रहे हैं.
यह मामला सरकारी प्रक्रिया में डिजिटल सत्यापन की कमी और कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर करता है. हालांकि, जिलाधिकारी की सख्ती से यह साफ है कि अब प्रशासन ऐसी लापरवाहियों को लेकर गंभीर हो गया है.
Leave a Reply