पटना : विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में अफसरों के तबादले तेज हो गए हैं. गुरुवार को गृह विभाग ने 6 आईपीएस और 26 डीएसपी का तबादला किया. 2021 बैच के मो. मोहिबुल्लाह अंसारी को पटना में SDPO लॉ एंड ऑर्डर-2 की जिम्मेदारी दी गई है.पहले वे SDPO-1 पटना थे.
Flood : गांव में गंगा घुसी… घर-खलिहान सब जलमग्न!
2022 बैच की शैलजा को ASP वैशाली से हटाकर नालंदा के हिलसा में SDPO-1 बनाया गया है. इसी बैच के संकेत कुमार को ASP सारण से हटाकर रोहतास के बिक्रमगंज में SDPO बनाया गया है. गरिमा को ASP मुजफ्फरपुर से हटाकर सरैया, मुजफ्फरपुर में SDPO की जिम्मेदारी दी गई है. साक्षी कुमारी को ASP बेगूसराय से हटाकर बलिया, बेगूसराय में SDPO बनाया गया है. 2023 बैच की कोमल मीणा को ASP दरभंगा से हटाकर मसौढ़ी, पटना में SDPO-1 की जिम्मेदारी दी गई है.
बिहार पुलिस सेवा के 26 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. सहरियार अख्तर को राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में ASP बनाया गया है. सुनीता कुमारी को सीतामढ़ी के पुपरी में SDPO की जिम्मेदारी दी गई है. पोलस्त कुमार को डुमरांव और प्रेमचंद सिंह को पटना स्थित BSAP-16 में ASP बनाया गया है.
Hajipur : CCTV में कैद बवाल…महुआ में मचा हड़कंप!
सुमित कुमार को बिहार पुलिस अकादमी में सीनियर डीएसपी के पद पर भेजा गया है. राजेश कुमार को झाझा में SDPO बनाया गया है. ज्योति शंकर को पूर्णिया सदर में SDPO-1 की जिम्मेदारी दी गई है. कुमार ऋषि राज को हिलसा, नालंदा में SDPO-2 बनाया गया है. राजेश कुमार को मुजफ्फरपुर में रेल डीएसपी की जिम्मेदारी दी गई है. बिपिन कुमार को गया मुख्यालय में डीएसपी-2 बनाया गया है.
Katihar : क्या ये 21वीं सदी का भारत है?
नव वैभव को पटना में ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है. रामकृष्णा को कटिहार में साइबर क्राइम डीएसपी की जिम्मेदारी दी गई है. गोपाल कृष्ण को जहानाबाद में साइबर क्राइम डीएसपी बनाया गया है. पटना में साइबर क्राइम की जिम्मेदारी नवल किशोर को दी गई है. कुमार संजय को पुलिस मुख्यालय में लॉ एंड ऑर्डर ब्रांच में भेजा गया है. अतनु दत्ता को बेतिया में ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है. शैलेश प्रीतम को बनमनखी में SDPO की जिम्मेदारी दी गई है.
Nalanda : Innovation का दूसरा नाम – बिहार!
सुशील कुमार को अररिया में SDPO बनाया गया है. राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी को नालंदा में साइबर क्राइम डीएसपी की जिम्मेदारी दी गई है. रेणु कुमारी को पटना स्थित BSAP-16 में भेजा गया है. मो. वसीम फिरोज को पटना में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का डीएसपी बनाया गया है. अलय वत्स को मुजफ्फरपुर पूर्वी में डीएसपी-1 की जिम्मेदारी दी गई है. राजेश रंजन को पटना में SDPO टाउन-1 बनाया गया है. अमरेन्द्र कुमार झा को दानापुर में SDPO-2 की जिम्मेदारी दी गई है. नरेन्द्र कुमार को पटना में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का डीएसपी बनाया गया है. सुनिल कुमार सिंह को शिवहर में मुख्यालय डीएसपी की जिम्मेदारी दी गई है.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.
Leave a Reply