हाजीपुर : वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बागमली में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम को अज्ञात लुटेरों ने मंगलवार रात गैस कटर से काटकर उसमें रखे 14 लाख रुपये लूट लिए. लुटेरे पूरी योजना के साथ पहुंचे थे और उन्होंने गैस कटर व गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर एटीएम को काटा.
Begusarai : धायं-धायं करते फायरिंग का वीडियो वायरल!
जब वे एटीएम में घुसे तो उनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. हालांकि पहचान छुपाने के लिए उन्होंने कैमरे पर स्प्रे कर दिया, लेकिन तब तक उनका चेहरा कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका था.
लूट के बाद जब लुटेरे अपनी गाड़ी से भाग रहे थे, तभी उनकी गाड़ी की भिड़ंत पुलिस की गश्ती गाड़ी से हो गई. लेकिन लुटेरे मौके की नजाकत समझते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
Bihar : 25 साल तक अपराध का साम्राज्य, मुठभेड़ में अंत: डब्लू यादव की कहानी!
पुलिस ने घटनास्थल से गैस कटर और सिलेंडर बरामद किया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जगह-जगह छापेमारी हो रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है.
वैशाली पुलिस का कहना है कि जल्दी ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Leave a Reply