Advertisement

Politics : संविधान बचाने निकली यात्रा… क्या बदल जाएगी बिहार की राजनीति?

सासाराम/पटना |
बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सासाराम के सुआरा हवाई अड्डा ग्राउंड से “वोट अधिकार यात्रा” की शुरुआत की. इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित महागठबंधन के कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद रहे.

Lakhisarai : डिप्टी सीएम साहब! गढ़ तो संभल नहीं रहा… बिहार कैसे संभालेंगे?

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सिर्फ़ एक यात्रा नहीं बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी-आरएसएस देश से संविधान मिटाने पर आमादा हैं और चुनाव आयोग इनके इशारे पर काम कर रहा है. राहुल ने कहा- “जहां भी चुनाव होता है, बीजेपी जीत जाती है. महाराष्ट्र में महागठबंधन जीता था, लेकिन कुछ ही महीनों में वही सीटें बीजेपी के खाते में चली गईं. हमने जांच करवाई तो पाया कि जादुई तरीके से करोड़ों नए वोटर लिस्ट में जोड़े गए. यह चुनाव चोरी है और बिहार की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.”

Politics : रखैल के आरोप, अमर्यादित बयान… जानिए पूरा विवाद!

इस मौके पर लालू यादव पुराने जोशीले अंदाज में नजर आए. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि “चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए, हमारी पार्टी को जिताइए. किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता में आने नहीं देना है.” लालू ने राहुल और तेजस्वी को एकजुट होकर बीजेपी को उखाड़ फेंकने की अपील की.

Munger : नेता बोले भाषण, कार्यकर्ता बोले ‘पहली सीट मेरी!

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और यहां से वोट के अधिकार को खत्म नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा- “आज वोटर लिस्ट से नाम काट रहे हैं, कल राशन और पेंशन से नाम काटेंगे. मोदी सरकार बिहार के लोगों को चूना लगाना चाहती है, लेकिन ये बिहार है, यहां लोग खैनी के साथ चूना खा जाते हैं.”

Muzaffarpur : जदयू नेता ने दी SDO को जान से मारने की धमकी!

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में 65 लाख गरीबों और मजदूरों के नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिए गए हैं. उन्होंने आरएसएस को आज़ादी की लड़ाई से अनुपस्थित बताते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो अंग्रेजों से नौकरी मांगते थे. खड़गे ने सभा को कविता सुनाकर समाप्त किया जिसमें लोकतंत्र की मौजूदा स्थिति पर तीखा व्यंग्य था.

Ara : लालू यादव ने देखा लौंडा डांस, भीड़ में मची सेल्फी की होड़!

सभा के दौरान बार-बार “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारे गूंजते रहे. मंच से उतरने के बाद तेजस्वी यादव अपनी थार गाड़ी में राहुल गांधी को साथ लेकर सभा स्थल से निकले.

Politics : हेलीकॉप्टर की परमिशन रोकी… पर रुकेंगे नहीं राहुल-तेजस्वी!

यह यात्रा 16 दिनों में 20 जिलों से होकर गुजरेगी और लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा. महागठबंधन इसे बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक संदेश मान रहा है.

Bihar : नकली गांधी की सरकार नहीं, यह मोदी की सरकार है!

स्वतंत्र सांसद पप्पू यादव ने भी राहुल की यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि वे नफ़रत मिटाने, युवाओं को रोज़गार दिलाने और चुनाव आयोग की लूट रोकने के लिए निकले हैं.

Politics : 79 साल बाद भी वोट की लड़ाई… यही है असली आज़ादी?

बिहार की इस यात्रा ने साफ कर दिया है कि विपक्षी दल 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाने की रणनीति बना चुके हैं. आने वाले दिनों में यह यात्रा राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा करने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *