आरा: भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में शुक्रवार को वोटर अधिकार यात्रा ने अचानक “पॉलिटिकल कॉमेडी शो” का रूप ले लिया. हुआ यूँ कि जैसे ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला नागरी प्रचारिणी के पास पहुँचा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ब्लैक फ्लैग स्पेशल दिखा दिया. हवा गूंज उठी – “राहुल गांधी मुर्दाबाद!”
सुरक्षाकर्मी थोड़े घबरा गए और विरोधियों को किनारे करने लगे, तभी राहुल गांधी ने हाथ उठाकर कहा – “रुकिए भाइयों, इनसे मिलने दीजिए.” और फिर जो हुआ, उसे देखकर लोग मुस्कराने लगे. राहुल खुद भाजपा कार्यकर्ताओं के पास पहुँचे और बड़े आराम से पूछा – “बताइए, नाराज़ क्यों हैं?”
Politics : ‘यहीं से शुरू होता है पावर’, रामबाबू सिंह के बयान ने मचाई हलचल!
भाजपाइयों ने सीधा मुद्दा उठाया – “आपने प्रधानमंत्री जी की माता जी को गाली दी थी, पहले माफी माँगिए.” माहौल कुछ पल के लिए गंभीर हुआ, लेकिन राहुल का जवाब और भी मज़ेदार निकला – “गाली-गलौज हमारी संस्कृति में नहीं है.” इतना कहकर उन्होंने जेब से चॉकलेट निकालकर विरोधियों को ऑफर कर दिया. और फिर जैसे किसी फिल्मी सीन की तरह, फ्लाइंग किस करते हुए गाड़ी में बैठ गए.
Politics : BJP ने सोचा वोट चोरी छुप जाएगी…लेकिन बिहार ने दिया जोरदार झटका!
अब सोचिए, विरोध करने आए लोग भी अचानक चॉकलेट डिप्लोमेसी और फ्लाइंग किस देखकर थोड़े कन्फ्यूज हो गए. नारेबाज़ी तो जारी रही – “मुर्दाबाद! मुर्दाबाद!” – लेकिन चेहरे पर हल्की मुस्कान भी तैर गई.
Ara : सियासी टकराव या लाइव शो? पुलिस ने किया बीच-बचाव!
वैसे कल भाजपा का पुतला दहन शो ही इस ड्रामे की स्क्रिप्ट तैयार कर गया था. नतीजा आज आरा की सड़कों पर पूरा सियासी सीन – एक तरफ काले झंडे और गुस्से भरे नारे, दूसरी तरफ राहुल गांधी का स्माइल, चॉकलेट और फ्लाइंग किस.
Jamui : मां को गाली दोगे तो चुप नहीं बैठेगा बिहार, राहुल-तेजस्वी का पुतला जला!
साफ है, इस चुनावी मौसम में बिहार की राजनीति जितनी गरम है, उतनी ही मज़ेदार भी.
