गोपालगंज: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गोपालगंज व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी कांग्रेस नेता आदित्य पासवान द्वारा दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Politics : तेजस्वी की क्लास – NDA की टेंशन बढ़ी!
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि नगर थाने के वीएम फील्ड निवासी अधिवक्ता राकेश राय ने सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक व अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसे कांग्रेस ने न केवल निंदनीय बताया, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और राजनीतिक मर्यादाओं के खिलाफ भी करार दिया.
Darbhanga : पति के सामने पत्नी से दरिंदगी… चौकीदार के बेटों ने किया इंसानियत को शर्मसार!
कांग्रेस नेता आदित्य पासवान ने कहा, “राहुल गांधी न केवल हमारे नेता हैं, बल्कि देश की आवाज़ हैं. उनके खिलाफ इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है.” उन्होंने मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की.
Nawada : गांव की गूंजती रही चीखें… करमा का पर्व बना कहर!
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन त्वरित और सख्त कदम नहीं उठाता है तो इसकी सूचना राज्य और केंद्रीय कमेटियों तक भेजी जाएगी.
Politics : नित्यानंद राय का गुस्सा LIVE कैमरे पर, विधायक हुए हैरान!
कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को विरोधियों की “निम्न स्तरीय राजनीति” करार देते हुए कड़ी निंदा की है. पुलिस ने कहा कि सभी तथ्यों की गहन जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: अनुज पाण्डेय, गोपालगंज.