Advertisement

Politics : अब बिहार में पलायन तय! अखिलेश का वार- भाजपा की छुट्टी शुरू!

पटना: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को ‘वोट अधिकार यात्रा’ में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि बिहार की जनता ने इस यात्रा को जबरदस्त समर्थन देकर यह संदेश दे दिया है कि भाजपा का बिहार से “पलायन” तय है.

Ara : सियासी टकराव या लाइव शो? पुलिस ने किया बीच-बचाव!

अखिलेश यादव ने बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा की सराहना की और कहा कि दोनों नेताओं ने मिलकर राज्यवासियों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी जनता का भरोसा जीतकर उन्हें इस्तेमाल करती है और बाद में बर्बाद कर देती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार पलायन भाजपा का होगा और बिहार से उसका सफाया निश्चित है.

Vaishali : DM कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास!

सपा प्रमुख ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि आयोग निष्पक्ष भूमिका निभाने की बजाय भाजपा सरकार के पक्ष में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि वोट अधिकार यात्रा ने आयोग को उसकी जिम्मेदारियां याद दिलाई. इसके साथ ही अखिलेश ने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार में लाखों युवाओं को रोजगार दिया और पलायन रोकने में सफल रहे.

Sheohar : एनडीए सम्मेलन में कार्यकर्ता भिड़े ऐसे… जैसे वोट नहीं, WWE का बेल्ट जीतने निकले हों!

प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं पर टिप्पणी किए जाने वाले विवाद पर अखिलेश ने पलटवार किया और योगी आदित्यनाथ की भाषा का उदाहरण देते हुए कहा कि किसी पर सवाल नहीं उठता. उन्होंने संविधान के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि समय आने पर यह तलवार की तरह काम करेगा. अखिलेश ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ पर भाजपा की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाया और अंत में कहा कि जैसे अवध से भाजपा को बाहर किया गया, अब बिहार से भी उसका सफाया होगा.