Advertisement

Ara : अम्बा डांडिया नाइट 2025: मनीषा श्रीवास्तव और पवन टून के साथ रंगारंग सांस्कृतिक महोत्सव!

आरा: अम्बा संस्था द्वारा आयोजित डांडिया नाइट 2025 मंगलवार को उल्लास और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ. लगातार 9वें वर्ष हुए इस आयोजन में लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव और देश के चर्चित कार्टूनिस्ट पवन टून मुख्य आकर्षण बने. कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता संजय टाइगर, शोभा देवी, समाजसेवी विष्णु सिंह, यशवंत सिंह, इंजीनियर मांडवी तिवारी, डॉ. श्रुति दिव्यांशिका तिवारी और समाजसेवी भीम श्रीवास्तव ने आरती दिखाकर किया.

Chhapra : पंचायती राज विभाग का घूसखोर कर्मचारी गिरफ्तार, बिल पास कराने के लिए मांगी रिश्वत!

लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव ने मातारानी के गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बनाया. कार्टूनिस्ट पवन टून ने कहा कि आरा की धरती सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है और ऐसे आयोजन उसकी पहचान को और मजबूत करते हैं. भाजपा नेता संजय टाइगर और समाजसेवी यशवंत सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज की सांस्कृतिक धरोहर बनाए रखने वाला प्रयास बताया.

Motihari : राशन डीलर की हत्या की साजिश नाकाम, ग्रामीणों की सतर्कता से अपराधी धराया!

इस वर्ष अम्बा संस्था ने 9 विशेष लोगों को सम्मानित किया, जिनमें इंजीनियर मांडवी तिवारी, डॉ. श्रुति दिव्यांशिका तिवारी, भीम श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना सिंह, राकेश कुमार सिंह, समीर अख्तर, राकेश कुमार बंटी, चांदनी सिंह और राजू कुमार शामिल हैं. इनके अलावा आयोजक ओ.पी. पाण्डेय के पिता जीतन पाण्डेय को विशेष सम्मान दिया गया. सभी सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र और गिफ्ट हैम्पर भेंट किए गए, जो साड़ी घर प्रतिष्ठान और बुलेट शोरूम ओम व्हील्स की ओर से प्रदान किए गए.

Vaishali : हाजीपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिवार ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाया!

अम्बा टीम की मेहनत इस कार्यक्रम की सफलता का मुख्य कारण रही. आयोजन संयोजक ओ.पी. पाण्डेय ने बताया कि टीम एक परिवार की तरह काम करती है और हर सदस्य का योगदान महत्वपूर्ण रहा. मंच संचालन ओ.पी. कश्यप ने किया.

Bhagalpur : शिक्षा का मंदिर बना अखाड़ा… लालू यादव के गाली-गलौज के बाद TMBU में भड़की हिंसा?

कार्यक्रम में उपस्थित सेलिब्रिटी, समाजसेवी और मीडिया प्रतिनिधियों ने आयोजन की भव्यता और आयोजन की पारंपरिक धरोहर को बनाए रखने के प्रयास की सराहना की. डांडिया नाइट के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नृत्य ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.

Lakhisarai : चुनाव से पहले योजनाओं की बरसात, जनता को मिल रहे नए वादों के पैकेज!

इस आयोजन ने आरा में सांस्कृतिक उत्सव को एक नई पहचान दी और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया. 9 वर्षों से लगातार चल रहे इस आयोजन ने समुदाय में सहयोग और सहभागिता की भावना को भी मजबूत किया. इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों और टीम के सदस्यों ने इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

Lakhisarai : 81 करोड़ लोगों तक मुफ्त अनाज, 4 करोड़ को आवास—डिप्टी सीएम ने साझा किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड!

अम्बा डांडिया नाइट 2025 ने न केवल सांस्कृतिक प्रदर्शन किया बल्कि समाज में सहयोग, सम्मान और परंपरा के महत्व को भी उजागर किया.

रिपोर्ट: ओ.पी.पांडेय, आरा.