Advertisement

Politics : अररिया में अमित शाह का बड़ा बयान! घुसपैठियों को बाहर करने वाला चुनाव, लालू एंड कंपनी पर घोटाले का आरोप!

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अररिया में एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि इस बार का चुनाव बिहार से घुसपैठियों को बाहर करने का चुनाव है. उन्होंने कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा को घुसपैठियों के लिए यात्रा करार दिया और कहा कि “राहुल बाबा और लालू की पार्टियां घुसपैठियों को बचाना चाहती हैं, जबकि भाजपा का संकल्प है कि एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर करेंगे.”

Politics : बिहार में चुनावी बिगुल बजने से पहले ही सियासी संग्राम! तेजस्वी बोले- अति पिछड़ा होगा पावर बैंक, गिरिराज ने कांग्रेस पर गृहयुद्ध भड़काने का आरोप लगाया!

शाह ने कहा कि भाजपा किसी नेता के भरोसे नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से चुनाव जीतती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मालिक बताते हुए अपील की कि सीमांचल की सभी सीटों पर एनडीए को जिताएं. गृहमंत्री ने दावा किया कि इस बार बिहार में एनडीए दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगा और 160 से ज्यादा सीटें जीतेगा.

Nalanda : तनुजा vs 25 सदस्य! नालंदा जिप में तख़्तापलट का खेल, योजनाओं पर लगी ब्रेक, जनता परेशान!

लालू परिवार पर घोटाले का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि “लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा है. ढेर सारे घोटाले किए हैं. कांग्रेस ने भी देश को लूटा, लेकिन पिछले 11 सालों में नरेंद्र मोदी सरकार पर एक पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा.” उन्होंने जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था सुधरी है और अब बिहार को राजद के पुराने दिनों में वापस नहीं जाने देना है.

Politics : समस्तीपुर में विधायक का जोरदार विरोध! लोग बोले- जीतते हैं पर काम नहीं करते, चापाकल भी नहीं मिली!

गृहमंत्री ने बिहार में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूर्णिया की धरती से मखाना बोर्ड की घोषणा की, भागलपुर में विद्युत संयंत्र का शिलान्यास किया, पूर्णिया में एयरपोर्ट दिया और बिहटा समेत 6 नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं. साथ ही सामाजिक पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए करने की बात भी याद दिलाई.

Politics : लालू को ‘ससुरा’ कहने पर तेज हुए लाल! बोले- ‘नीतीश कुमार का फ्यूज उड़ गया!

इससे पहले शाह ने समस्तीपुर में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की, जहां उन्होंने चुनावी तैयारियों के टिप्स दिए. पटना में भाजपा प्रवासी प्रभारी की बैठक में शाह ने ‘ट्रिपल M’ का मंत्र दिया—महिला, मोदी और मंदिर. उन्होंने कहा कि महिलाओं से सीधा संवाद कर भाजपा और एनडीए की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाना है.

Politics : अमित शाह पटना-बेतिया में नेताओं के साथ की बैठक, BJP का मिशन दो तिहाई बहुमत!

शाह ने कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा-एनडीए को 225 सीटों पर जीत दर्ज करनी है. इसके लिए प्रत्येक सीट पर कम से कम 225 बार जनसंपर्क करने और जाति, धर्म या विचारधारा से ऊपर उठकर जनता से जुड़ने का आह्वान किया.

Politics : प्रियंका बोलीं- हमारी सरकार में IAS निकलते थे, अब सिर्फ मजदूर! बिहार में बदलाव का समय आ गया!

अमित शाह की अररिया रैली और बयान से साफ है कि एनडीए ने चुनावी जंग को घुसपैठ, विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्रित कर दिया है.