रोहतास: जिले के सासाराम अंचलाधिकारी कार्यालय सोमवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. घंटों इंतजार से नाराज लोगों का सब्र टूट गया और उन्होंने कार्यालय में जमकर हंगामा किया. भीम आर्मी के चेनारी विधानसभा प्रभारी अमित पासवान के नेतृत्व में आक्रोशित भीड़ ने अंचल कार्यालय का गेट बंद कर नारेबाजी की.
Nalanda : राजगीर में प्रशांत किशोर का जलवा! जनता बोली—नीतीश हटाओ, नया बिहार बनाओ!
प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था कि अंचलाधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते. जब आते भी हैं, तो केवल अपने नजदीकी लोगों के कार्य को ही प्राथमिकता दी जाती है, जबकि आम जनता के भूमि-संबंधी मामले महीनों लंबित पड़े रहते हैं.
Supaul :UP पुलिस के फैसले से भड़के मुस्लिम युवा, सुपौल में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन!
स्थिति और बिगड़ गई, जब कार्यालय में तैनात महिला सुरक्षा कर्मी ममता कुमारी ने एक जनप्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ने बलपूर्वक कार्यालय में घुसकर उनके साथ बदतमीजी और धक्का-मुक्की की.
Gayaji : धर्म से चुनाव तक… शंकराचार्य के एक बयान ने बिहार में मचाई हलचल!
इसके बाद भारी संख्या में लोग कार्यालय में घुस पड़े, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया. हालात बिगड़ते देख अंचलाधिकारी कार्यालय छोड़कर वाहन से निकल पड़े. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने जमकर नारेबाजी की और गेट बंद कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया.
Lakhisarai : अमृत काल में भी इंतज़ार… कब मिलेगा आदिवासी समाज को असली विकास? डीएम का बड़ा ऐलान!
इस घटना ने प्रशासनिक लापरवाही और जनता की नाराजगी के बीच एक गंभीर स्थिति उजागर की है.
रिपोर्ट: मिथलेश कुमार, रोहतास.