नालंदा: जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में शनिवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई. जिम जा रहे तीन युवकों पर पंचायत के मुखिया और उसके गुर्गों ने अंधाधुंध हमला कर दिया. इस वारदात में एक युवक को गोली लगी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
Lakhisarai : पेड़ देंगे ऑक्सीजन, हम देंगे संरक्षण—लखीसराय ने लिया बड़ा संकल्प!
घायल युवक की पहचान वेद प्रताप कुमार (32) पिता नंदलाल प्रसाद यादव, निवासी शेरपुर के रूप में हुई है. वेद प्रताप ने बताया कि शुक्रवार देर रात गाड़ी साइड करने को लेकर महमतपुर पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार से विवाद हुआ था. उस समय मुखिया ने धमकी दी थी कि सुबह सबक सिखाया जाएगा.
Sheikhpura : नदी वही, पानी वही… पर फैसला अलग! आखिर कब मिलेगा इंसाफ़?
आरोप है कि उसी रंजिश में मुखिया जितेंद्र कुमार, उसका भाई सिकंदर यादव और 10–12 हथियारबंद लोग शनिवार सुबह घात लगाकर बैठे थे. जिम जाते समय उन्होंने वेद प्रताप और उसके दो साथियों को रोककर पहले लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया, फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली वेद प्रताप के पैर में लगी, जबकि अन्य दो साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
Supaul : ऑर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप… हालत नाजुक, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग!
घटना के बाद ग्रामीणों में आतंक का माहौल है. घायल को पुलिस ने बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज जारी है.
Bhagalpur : सरकार के दावे कहां गए? मंत्री की तबियत बिगड़ी, एक एंबुलेंस खराब, दूसरे में तेल नही!
अस्थावां थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है. पीड़ित की शिकायत पर मुखिया और उसके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार, नालंदा.