Advertisement

Aurangabad : सिविल सर्जन के निजी क्लिनिक में तीन मौतें… मुआवजे का चेक भी निकला फर्जी!

औरंगाबाद: जिले में सिविल सर्जन डॉ. लालसा सिन्हा पर गंभीर आरोप लगने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. मामला उस समय तूल पकड़ गया जब कुछ दिन पूर्व उनकी निजी क्लिनिक में एक गर्भवती महिला पूनम देवी का ऑपरेशन हुआ और इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इसी दौरान जच्चा-बच्चा समेत तीन लोगों की जान चली गई.

Politics : आज़ादी के बाद पहली बार पटना में कांग्रेस की CWC बैठक! 76 सीटों पर दांव, राजद से टकराव की आहट… प्रियंका की सभा बनेगी मास्टरस्ट्रोक?

परिजनों ने इस घटना को लापरवाही और अवैध तरीके से क्लिनिक चलाने का नतीजा बताया. आरोप है कि जब परिजनों ने विरोध जताया तो सिविल सर्जन ने उन्हें मुआवजे के रूप में एक चेक दिया. लेकिन जांच में पता चला कि या तो वह खाता पहले से बंद था या उसमें राशि ही नहीं थी. इससे परिजनों का गुस्सा और बढ़ गया.

Bihar : पिकनिक और परिवारवाद पर डिप्टी CM का विवादित बयान!

न्याय की मांग लेकर मृतक के परिजन लगातार दर-दर की ठोकरें खा रहे थे, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को राजद पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं ने इस मामले को जोर-शोर से उठाया. उन्होंने शहर में विरोध मार्च निकाला और जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की.

Bihar : कर्ज और जबरन वसूली के खिलाफ जमुई में भड़का प्रदर्शन!

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे सिविल सर्जन द्वारा निजी क्लिनिक चलाना ही कानून का उल्लंघन है. अब जब मौत और फर्जी चेक जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं तो उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. राजद नेताओं ने डीएम से मिलकर सिविल सर्जन को तत्काल पद से हटाने की मांग रखी.

Bihar : विधवा ने झाझा के सहायक थानाध्यक्ष पर यौन शोषण और धमकी का लगाया आरोप!

फिलहाल जिला प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा. ग्रामीणों और प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

रिपोर्ट: दीनानाथ मौआर, औरंगाबाद.