बेगूसराय : जिले के लाखो थाना क्षेत्र अंतर्गत इनियार ढाला के पास सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. होमगार्ड जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस दौरान बस ने एक मोटरसाइकिल को भी जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए.
Gaya : जनता को गुमराह करने निकली यात्रा… डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी को बताया गुंडा!
बस में सवार करीब 50 होमगार्ड जवानों में से डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं. चार की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. मृतका की पहचान खगड़िया जिला के पसहारा निवासी रणबीर कुमार की पत्नी रोशनी देवी (35 वर्ष) के रूप में हुई है.
Patna : किताबों की जगह बारूद… पुलिस भी हैरान!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बस चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पहले बाइक से टकराई और फिर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा.
Bihar : नीतीश ने बांटे 5,353 नियुक्ति पत्र—बिहार में नौकरी की बंपर खुशखबरी!
मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं घायल जवानों और मृतका के परिजनों की स्थिति अस्पताल में बेहद दर्दनाक रही. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सुमित कुमार सिंह – बेगुसराय
Leave a Reply