Advertisement

Bihar : वेतन से पेट नहीं भरता- इसलिए रिश्वत जरूरी!

बेगूसराय: डंडारी प्रखंड के सीओ राजीव कुमार और डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को दो लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. पटना निगरानी की टीम ने प्रखंड सभागार से दोनों को दबोचा.

नेपाल हिंसा: पूर्व पीएम की पत्नी की दर्दनाक मौत… और देश में फैली हिंसा!

जानकारी के अनुसार, मामला दाखिल खारिज कराने से जुड़ा था. एक व्यक्ति से प्रखंड में दाखिल खारिज कराने के लिए घूस लेने की बात सामने आई. आरोपी डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन ने अपने माध्यम से रकम ली और सीओ के साथ मिलकर उसे अदा किया. तभी निगरानी की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों को पकड़ लिया.

Bihar : बिहार पुलिस की जादूगरी… बरामद 20 लाख, थाने पहुंचे 2.5 लाख!

एसएसपी और निगरानी अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई से पहले पूरी योजना ट्रैक की गई थी. गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने कहा कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं – “सरकार बार-बार भ्रष्टाचार रोकने की बातें करती है, पर अधिकारी खुद ही घूस के मामले में रंगे हाथ पकड़े जाते हैं.”

Bihar : बंगाल की खाड़ी से उठे बादल, अगले 48 घंटे तक बिहार में झमाझम बरसेंगे!

बिहार में भ्रष्टाचार के मामले अक्सर उजागर होते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आम जनता रोजमर्रा के कामों में घूस और रिश्वत की कहानी से भली-भांति वाकिफ है. डंडारी प्रखंड का यह मामला भी उसी सूची में शामिल हो गया.

Madhepura : बिहार की पुलिस या दलाल? 20 हज़ार में सौदा… और रंगेहाथ गिरफ्तार!

हालांकि अधिकारियों ने कार्रवाई की है और आरोपी सीओ और डाटा एंट्री ऑपरेटर को सस्पेंड कर दिया गया है, जनता अब सरकार से यही सवाल कर रही है – “कब तक ऐसे अफसर जनता के पैसों और भरोसे से खेलते रहेंगे?”

Motihari : वीरगंज में आग और संघर्ष, सड़कों पर तनाव…प्रदर्शनकारियों ने उप राष्ट्रपति और पूर्व सीएम के घर फूंके!

इस घटना ने फिर याद दिला दिया कि बिहार में भ्रष्टाचार सिर्फ सिस्टम की समस्या नहीं, बल्कि उन लोगों की भी कहानी है जो नियम बनाने के नाम पर खुद नियम तोड़ते हैं.