Advertisement

Politics : बेगूसराय में जन्मदिन नहीं, सियासत का फुल कॉमिक शो!

बेगूसराय की सियासत ने फिर दिखा दिया कि राजनीति भी कॉमेडी सीरीज़ से कम नहीं है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी और कहा, “मोदी तो 21वीं सदी के सुपरहीरो हैं, जनता के दिल में हमेशा स्टार बने रहेंगे!

Politics : पटना पोस्टर बनाम औरंगाबाद पकौड़े… सियासत का नया सीन!

लेकिन वही गिरिराज सिंह विपक्षी नेता तेजस्वी यादव को लेकर बिल्कुल गंभीर हो गए… और कहा, “तेजस्वी थेथर हैं!” उन्होंने जोर देकर कहा कि राघोपुर का पुल तेजस्वी ने नहीं बनवाया, बल्कि नीतीश कुमार ने. मतलब, पुल भी मोदी-नीतीश की सुपरहिट मूवी का ही सीन है!

Bihar : साहब के सपनों में आईं मां… लेकिन हाईकोर्ट ने कहा- अब बस!

सिर्फ इतना ही नहीं, गिरिराज ने जनता को बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट की सौगात भी पीएम मोदी की मेहनत का नतीजा है. वहीं तेजस्वी अगर सोच रहे थे कि “मुझे भी क्रेडिट मिल जाएगा”… तो गिरिराज ने साफ कर दिया – “नहीं, भाई, रोल कॉल में तुम नहीं हो!

Bihar : श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान, नीतीश सरकार की नई सौगात!

बेगूसराय में गिरिराज ने स्वच्छता अभियान और सेवा प्रकल्प पखवाड़ा की भी शुरुआत की. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा, रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर… सब कुछ करोगे, लेकिन सियासत की कॉमेडी भी याद रखो!

Jamui : चुनाव से पहले नक्सली वार्निंग… 13 लोगों संग विधायक भी हिटलिस्ट में शामिल!

सियासी चुटकुलों का सबसे बड़ा मज़ा तब आया जब गिरिराज ने कहा, “राहुल-तेजस्वी बांग्लादेशी के साथ खड़े हैं… लगता है, एक्स्ट्रा रोल प्ले कर रहे हैं!”

Politics : नीतीश सिर्फ नाम के CM, असली सत्ता दिल्ली में: नालंदा में गरजे तेजस्वी!

तो जनता कह रही है – जन्मदिन पर पार्टी तो मोदी के लिए है, लेकिन सियासी मज़ाक भी फ्री में मिल रहा है!