Advertisement

Bettiah : 500 बेटियों की तालीम खतरे में, मदरसा अधूरा और खंडहर जैसी हालत में!

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बेतिया के सरिसवा बाजार स्थित सेमरा मदरसा में लड़कियों के लिए बने दारुल बनात की स्थिति चिंताजनक हो गई है. वर्ष 1818 में स्थापित इस मदरसे में करीब 500 लड़कियों को बुनियादी धार्मिक और आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाती है, लेकिन अब उनके आवासीय भवन अधूरा और खंडहर की ओर बढ़ रहा है.

Lakhisarai : 38 साल बाद केंद्रीय विद्यालय लखीसराय का नया अध्याय, पीएम मोदी ने लोकार्पण कर बच्चों को दी नई उड़ान!

दरअसल, तत्कालीन भारत सरकार के शिक्षा मंत्री अर्जुन सिंह ने वर्ष 2005 में इस भवन की नींव रखी थी और केंद्र सरकार ने 70 लाख रुपये की अनुदान राशि की घोषणा की थी. बावजूद इसके अब तक महज 35 लाख रुपये ही जारी किए गए हैं. भवन की दीवारें तो खड़ी की जा सकीं, लेकिन छत और अन्य निर्माण कार्य अधूरे रह गए हैं. इसका सीधा असर लड़कियों की शिक्षा और रहन-सहन पर पड़ा है.

Politics : जदयू नेत्री ने राजद विधायक पर FIR दर्ज कराई, हत्या की धमकी और जमीन कब्जा का आरोप!

मदरसे के हेड मौलवी, प्रधान सहायक और स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि अल्पसंख्यक वोट हमेशा राजनीति का केंद्र बने हैं, लेकिन इनकी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता. सेमरा मदरसा में लड़कियों के लिए बनाए जाने वाले दारुल बनात की बदहाली को देखकर समुदाय के लोगों ने सरकार और समाज से तत्काल मदद की मांग की है.

Bihar : नई उड़ान, नए बिहार! पीएम मोदी ने पूर्णिया से अहमदाबाद की पहली फ्लाइट रवाना की और राज्य को ₹36,000 करोड़ की विकास सौगात दी!

सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल वाहिद उर्फ झून्ना, स्थानीय ग्रामीण आफाक अहमद, मुंशी सह प्रधान सहायक खुर्शीद आलम और सदर मौलवी कारी बशीर अहमद मजाहिरी ने बताया कि यदि सरकारी मदद और अनुदान तुरंत नहीं दिए गए, तो बच्चों की शिक्षा खतरे में पड़ सकती है. उनका कहना है कि बेटियों को मज़हबी और आधुनिक शिक्षा के समान अवसर दिए जाने चाहिए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में काबिल बनें.

Bihar : 1 करोड़ इनामी नक्सली प्रवेश दा एनकाउंटर में ढेर, बिहार-झारखंड तक फैला था आतंक!

मदरसे के जिम्मेदारों का कहना है कि कई सरकारें बदलने के बावजूद दारुल बनात के हालात नहीं सुधरे हैं. उन्होंने आवाम और सरकार से सहयोग की गुहार लगाई है, ताकि शिक्षा का यह महत्वपूर्ण केंद्र सही दिशा में विकसित हो और बिहार में लड़कियों की शिक्षा का स्तर सुधरे.

रिपोर्ट: अजय शर्मा, बेतिया.