भागलपुर: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार की देर रात दो छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना में छात्र आयुष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. अन्य आधा दर्जन छात्र भी जख्मी हुए, जिन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया. आयुष की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया.
Rohtas : धर्मांतरण और आरोपित स्कूल – प्रशासन सोया, VHP जागा!
घटना के बाद छात्रों और उनके परिजनों ने भागलपुर एसएसपी हृदय कांत से मिलकर तत्काल कार्रवाई की मांग की. छात्रों का कहना है कि यह मारपीट रैगिंग का मामला है और ऐसे मामले पहले भी कॉलेज में सामने आए हैं. प्रशासन ने पहले भी कई छात्रों को निष्कासित किया था, लेकिन रैगिंग का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है.
Politics : विधायक को जनता का “सुपरहिट विरोध”, तेजस्वी की यात्रा बनी हंसी का ठिकाना!
इस दौरान भाजपा नेत्री डॉ. प्रीति शेखर भी छात्रों के साथ मौजूद रहीं और उन्होंने एसएसपी को घटना की गंभीरता से अवगत कराया. छात्रों ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले आरोपी छात्र अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरत रही है.
Jamui : अस्पताल में चला ‘मोबाइल टॉर्च ऑपरेशन’, कब जागेगा सिस्टम?
एसएसपी हृदय कांत ने कहा कि मामले में औद्योगिक थाना में केस दर्ज कर लिया गया है और थाना अध्यक्ष को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे कॉलेज और शहर दोनों जगह तनाव का माहौल बना हुआ है.
Rohtas : भूमि विवाद में रिश्वत का पर्दाफाश, अब अफसरों के हिस्से की भी होगी जांच!
यह घटना छात्रों और अभिभावकों में भारी चिंता और गुस्सा पैदा कर रही है. छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
रिपोर्ट: डब्लू कुमार, भागलपुर.