Advertisement

Bhagalpur : विकास की असल तस्वीर — कफ़न के लिए भी तरस गई गरीब विधवा।

भागलपुर: गरीबी और बेबसी की यह तस्वीर सुनने वालों को झकझोर देगी. भागलपुर जिले के सुलतानगंज गनगनियां के फतेहपुर गांव में एक मजदूर की मौत के बाद उसकी गर्भवती पत्नी पति के अंतिम संस्कार के लिए भीख मांगने पर मजबूर हो गई.

Motihari : प्रेमजाल, अपहरण और बुर्का का खेल… नेपाल पहुंचने से पहले ही हुआ पर्दाफाश!

गांव के सुभाष मांझी दिहाड़ी मजदूरी कर छह बच्चों और गर्भवती पत्नी का पालन-पोषण करते थे. नदी में स्नान के दौरान उनकी डूबने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव भेजा गया, लेकिन यहीं से शुरू हुई अमानवीय कहानी.

Vaishali : नेपाल जा रहा कच्चा तेल टैंकर पलटा, तेल लूटने लगे ग्रामीण!

शव लेकर पहुंचे एम्बुलेंस चालक ने मृतक की पत्नी दुलो देवी से 5 हजार रुपये मांगे. पैसे न होने की बात कहने पर चालक शव लेकर वापस लौटने लगा. चीख-पुकार और बच्चों के विलाप के बीच महिला ने पड़ोसियों से कर्ज लेकर 2700 रुपये दिए, तब जाकर शव घर पहुंचा. पैसा लेने के बाद चालक मौके से फरार हो गया.

Ara : शिक्षकों से रिश्वत लेने वाला BEO अब सलाखों के पीछे!

अब अंतिम संस्कार के लिए भी दुलो देवी के पास पैसे नहीं हैं. वह गर्भवती होने के बावजूद छह छोटे बच्चों के साथ सड़क किनारे गुजरते लोगों से कफन और अंतिम संस्कार के लिए मदद की गुहार लगा रही है.

Politics : बाप ने पगड़ी नहीं रखी, बेटा बन गया ड्राइवर – रामकृपाल का तेजस्वी पर तंज!

स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद बीडीओ और सीओ मौके पर नहीं पहुंचे. यहां तक कि जनप्रतिनिधि भी मदद की अपील सुनकर चुपचाप निकल गए.

Munger : डकरा में कटाव का खतरा, राहत व बचाव कार्य में जुटा जिला प्रशासन!

गांववालों ने कहा कि मृतक ही परिवार का इकलौता सहारा था. उसकी मौत के बाद परिवार भुखमरी और संकट में डूब गया है. देर शाम तक शव घर पर ही पड़ा रहा, क्योंकि अंतिम संस्कार के लिए पैसे का इंतजाम नहीं हो सका था.

रिपोर्ट: डबलू कुमार, भागलपुर.