भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पवन कुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक एक ग्रामीण युवक को डांटते और अपशब्द कहते हुए दिख रहे हैं. यह घटना गोराडीह स्थित एक सरकारी योजना के उद्घाटन के दौरान हुई.
Vaishali : स्कूल में बच्चे बोले – ‘ABC सिखाओ’, गुरूजी बोले – ‘A for आशिक़, B for बैचैन!
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि योजना का बोर्ड तो लगा दिया गया था, लेकिन ज़मीन पर कोई कार्य शुरू नहीं हुआ. इस पर भीड़ में मौजूद एक युवक ने सवाल किया, “बोर्ड तो लग गया, पर काम कहां है?” इस सवाल को सुनते ही विधायक गुस्से में आ गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक अपनी बाइक से उतरते हैं और युवक को सार्वजनिक रूप से अपशब्द कहते हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोग उग्र हो गए और विधायक के अंगरक्षक बीच-बचाव करते दिखे.
Gayaji : शांति की धरती पर वायरल बनने की लड़ाई! और पहुंच गए सीधा जेल!
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विधायक पवन कुमार यादव ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही पटना से इस योजना का उद्घाटन कर चुके हैं और यह बोर्ड उसी उद्घाटन का है.
Politics : चुनाव से पहले मोदी का बड़ा तोहफा – बिहार की महिलाओं को मिली नई उड़ान!
ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि अगर उद्घाटन हो चुका है, तो ज़मीन पर काम कब शुरू होगा. इस घटना ने लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों के आचरण पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए पूछ रहे हैं कि क्या जनता के सवाल पर गुस्सा करना उचित है.
Politics : राहुल-तेजस्वी की यात्रा? विंदू बोले – बस एंटरटेनमेंट है बॉस!
विशेषज्ञों का मानना है कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों से सवाल पूछना जनता का अधिकार है और इसे अमर्यादित व्यवहार से दबाया नहीं जाना चाहिए.
रिपोर्ट: डबलू कुमार, भागलपुर.