आरा: भोजपुर जिले में पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अवैध बालू खनन और कई संगीन अपराधों से जुड़े एक लाख रुपए के इनामी बालू माफिया गुड्डू राय को गिरफ्तार कर लिया. वह भोजपुर जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के पचरूखिया राजापुर गांव का रहने वाला है.
Purnea : धर्म पर चोट! दुर्गा प्रतिमा तोड़ने के बाद गाँव में तनाव बढ़ा!
गुड्डू राय पर अवैध बालू खनन, गोलीबारी, पुलिस पर हमला, हत्या की कोशिश और डबल मर्डर समेत करीब 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से सबसे ज्यादा केस कोईलवर थाने में दर्ज हैं. पुलिस मुख्यालय ने उसके बढ़ते आपराधिक नेटवर्क और खनन माफियाओं में उसके वर्चस्व को देखते हुए उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.
Bihar : दरभंगा में ‘माई बहिन योजना’ पर छापा! 122 फॉर्म जब्त, FIR दर्ज!
गुड्डू राय को सोन दियारा इलाके में बालू खनन और गैंगवार का मुख्य सरगना माना जाता है. उसकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 2 मोबाइल और एक बाइक बरामद की है. तलाशी के दौरान कोई हथियार नहीं मिला.
Muzaffarpur : देखते ही देखते धू-धू कर जल गई पिकअप, चालक ने कूदकर बचाई जान!
गुड्डू राय का नाम मई 2024 में हुए चर्चित कमालुचक दोहरे हत्याकांड में भी प्रमुख रूप से सामने आया था. बालू घाट पर वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी के दौरान सारण जिले के विकास महतो और सुदर्शन राय की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ था.
Bagaha : कानून के रखवालों पर हमला… दरोगा लहूलुहान, हथियार भी छीन ले गए तस्कर!
पुलिस का मानना है कि गुड्डू राय की गिरफ्तारी से सोन दियारा इलाके में सक्रिय बालू माफियाओं के नेटवर्क को कमजोर करने में बड़ी मदद मिलेगी. एसपी राज ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि ऐसे माफियाओं के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.