Advertisement

Politics : 2047 तक विकास? तब तक पोता भी बूढ़ा हो जाएगा!

पटना/छपरा: वोट अधिकार यात्रा पर भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने खूब बरसे और इसे “बिहारी अपमान यात्रा” कह डाला. लेकिन जनता ने तुरंत तंज़ कसा – “साहब, अपमान यात्रा तो खत्म हो गई, पर भाजपा का वादा यात्रा कब पूरी होगी? बेरोज़गारी, महंगाई और नौकरी का सफ़र कब शुरू होगा?”

रामकृपाल ने कहा – “एनडीए 200 सीट जीतेगी.” जनता बोली – “जीतेगा तो ठीक है, लेकिन 200 रुपये में सिलेंडर कब मिलेगा?

भाजपा नेता ने विपक्ष पर तीर चलाते-चलाते खुद भी कटाक्ष झेल लिया. एक युवक ने हंसते हुए कहा – “भैया, ये लोग तो अपमान यात्रा कर रहे थे, आप तो जनता को ‘आकांक्षा यात्रा’ पर भेज दिए – सपना देखो, इंतजार करो, और वोट दो.”

रामकृपाल ने दावा किया कि 2047 तक बिहार विकसित राज्य बनेगा. छपरा के चायवाले ने मजाक में कहा – “इतना लंबा टाइम? तब तक तो मेरे पोते की शादी भी हो जाएगी, पर पक्का पता नहीं कि सड़क बनेगी या नहीं!”

कुल मिलाकर, भाजपा ने विपक्ष को घेरा, लेकिन जनता ने सवाल पूछकर खुद भाजपा को घेर लिया. अब देखने वाली बात ये है कि अगले चुनाव तक किसकी यात्रा जनता को मंज़िल दिखाती है – वोट अधिकार यात्रा या जुमला अधिकार यात्रा.

रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव, छपरा.