Advertisement

Politics : पटना पोस्टर बनाम औरंगाबाद पकौड़े… सियासत का नया सीन!

पटना/ औरंगाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पटना और औरंगाबाद दोनों जगह सियासी रंग खूब चढ़ा. एक ओर पटना BJP ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया, तो दूसरी ओर औरंगाबाद में कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस मनाकर सरकार को घेरा.

Politics : नवरात्र में मां दुर्गा तो नहीं उतरीं… पर उनका शेर पीएम मोदी बन गया!

पोस्टर की बात करें तो BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा सिंह उर्फ कल्लू ने प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को मां दुर्गा के रूप में दिखाया है. इस पोस्टर में मोदी को शेर और महागठबंधन के नेताओं – राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, एम.के. स्टालिन और रेवंत रेड्डी – को महिषासुर के रूप में चित्रित किया गया है.

Bihar : साहब के सपनों में आईं मां… लेकिन हाईकोर्ट ने कहा- अब बस!


पोस्टर पर बड़ा कैप्शन लिखा गया – “मां का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, दुश्मनों का नाश करती मां”. साथ ही मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए भोजपुरी में लिखा गया – “जुग-जुग जिआ ललनवा, देसवा के भाग्य जागल हो”.

Jamui : चुनाव से पहले नक्सली वार्निंग… 13 लोगों संग विधायक भी हिटलिस्ट में शामिल!

दूसरी तरफ, औरंगाबाद में यूथ कांग्रेस ने मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तले, जूते पॉलिश किए और सड़कों पर आक्रोश मार्च निकाला. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी ने 2014 में हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन नौकरियां नहीं मिलीं, उल्टा युवाओं को पकौड़े तलने की नसीहत दी गई.

Politics : नीतीश सिर्फ नाम के CM, असली सत्ता दिल्ली में: नालंदा में गरजे तेजस्वी!

यह दृश्य अपने आप में विरोध और समर्थन की दो अलग तस्वीरें पेश करता है. एक ओर PM की मां को देवी रूप में दिखाने वाला पोस्टर है, दूसरी ओर पकौड़े और जूते पॉलिश कर विरोध जताती कांग्रेस.

Politics : विधायक को जनता का “सुपरहिट विरोध”, तेजस्वी की यात्रा बनी हंसी का ठिकाना!

यानी मोदी के जन्मदिन ने बिहार में फिर से सियासी तीर चला दिए हैं – एक तरफ पूजा, दूसरी तरफ प्रहार.