नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गयाजी दौरे ने न केवल एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया, बल्कि विपक्षी दल RJD के लिए मुश्किलें भी बढ़ा दीं. इसकी सबसे बड़ी वजह थी राजद के दो विधायकों की अप्रत्याशित उपस्थिति पीएम मोदी के मंच पर.
Nalanda : नालंदा विश्वविद्यालय, राजगीर और महाबोधि मंदिर – अब सीधे ट्रेन से!
नवादा से RJD विधायक विभा देवी अचानक भाजपा मंच पर दिखाई दीं. विभा देवी आरजेडी के चर्चित पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं, जो हाल ही में पोक्सो मामले में पटना हाईकोर्ट से बरी हुए हैं. मंच पर उनकी उपस्थिति ने राजनीतिक गलियारों में यह कयास मजबूत कर दिया कि वे भाजपा की ओर रुख कर सकती हैं.
Politics : राजद की योजनाओं का रोड शो – क्या जनता तैयार है?
इसी तरह, रजौली से आरजेडी विधायक प्रकाश वीर भी पीएम मोदी की सभा में मंच पर नजर आए. 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मात देकर विधायक बने प्रकाश वीर के भाजपा में शामिल होने की चर्चा लंबे समय से थी. तेजस्वी यादव की नवादा यात्रा के दौरान यह संकेत मिलने लगे थे कि पार्टी उन्हें अगली बार टिकट देने से हिचक सकती है.
Kishanganj : सरकार का निगरानी मॉडल या सिर्फ़ दिखावा?
प्रधानमंत्री की सभा से ठीक पहले RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर तीखे हमले बोले थे. लालू ने कहा, “गया पिंडदान की धरती है, और मोदी वहां नीतीश कुमार की राजनीति का पिंडदान करने जा रहे हैं.” लेकिन मंच पर विधायकों की तस्वीरों ने राजद खेमे में बेचैनी बढ़ा दी.
Politics : गयाजी में मोदी बोले – कांग्रेस और RJD घुसपैठियों के साथ खड़े!
नवादा लोकसभा क्षेत्र के तहत छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं—नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविंदपुर, रजौली और शेखपुरा (बरबीघा). इन इलाकों में NDA और महागठबंधन दोनों की मजबूत पैठ है. ऐसे में विभा देवी और प्रकाश वीर का भाजपा मंच की ओर झुकाव चुनावी गणित को प्रभावित कर सकता है.
Leave a Reply