Advertisement

Bihar : कोसी बराज से 34 गेट खुले, बिहार में बाढ़ के हालात!

पटना: बिहार में मानसून ने इस बार सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि ड्रामा भी किया है. मौसम विभाग ने बुधवार को 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में तेज बारिश और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. यलो अलर्ट वाले जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के कारण सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है.

Motihari : देश की शान बनी टारगेट – मोतिहारी में वंदे भारत पर पत्थरबाजी!

नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण सुपौल में कोसी नदी उफान पर है. सोमवार रात को कोसी बराज से 2,75,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया और 56 में से 34 गेट खोले गए. इसके चलते सुपौल के बसंतपुर, निर्मली, मरौना, सरायगढ़-भपटियाही, किशनपुर और सदर अंचल के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

Bihar : 500 एकड़ चाय बागान से करोड़ों की बेनामी तक… दफ्तरी ग्रुप का काला सच!

पटना और आसपास के इलाकों में फिलहाल उमस भरी गर्मी बनी हुई है. दिन में तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर है और रात में भी राहत नहीं है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 10 सितंबर के बाद मानसून और सक्रिय होगा और झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.

Politics : कट्टे पर नहीं, अब मरीन ड्राइव पर डिस्को… देखिए तेजस्वी का डांस अंदाज़!

बीते 24 घंटे में कैमूर, मुंगेर और जमुई में बारिश हुई. पटना, आरा और भागलपुर में रात में तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मुजफ्फरपुर सबसे गर्म जिला रहा (34.2°C), पटना (34.1°C) और दरभंगा व मोतिहारी (33.4°C) के तापमान के साथ.

Nalanda : नीतीश के जिले में तनुजा रोई, अफसरशाही हंसकर बोली – सिस्टम ऐसा ही है!

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 11–18 सितंबर के बीच बिहार के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होगी. मूसलाधार बारिश किसानों के लिए फायदेमंद होगी, लेकिन शहरों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. उत्तर बिहार और कोसी-सीमांचल क्षेत्र में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

चंदन कुमार, कंटेंट ब्यूरो एडिटर, सहारा समय बिहार.