पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में वर्चुअली ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की. शुक्रवार को 75 लाख महिलाओं के खातों में सीधे 10-10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए. इस योजना का लाभ बिहार की करीब 22% महिला वोटर्स को मिलेगा.
Politics : तेजस्वी बोले– बहन पर उंगली उठी तो बर्दाश्त नहीं करूंगा, रोहिणी की कुर्बानी पर बड़ा बयान!
कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि जन-धन योजना के तहत महिलाओं के खाते खुलने से ही यह राशि सीधे उनके खाते में पहुंची. उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त किया कि योजना के पैसे में से कोई भी रकम लूटी नहीं जाएगी. पीएम मोदी ने कहा, “एक भाई तब खुश होता है जब उसकी बहन स्वस्थ और परिवार खुश हो. अब आपके दो भाई—नरेंद्र और नीतीश मिलकर लगातार महिलाओं के लिए काम कर रहे हैं.”
Bihar : 7 हजार की कीमत पर इमान बेच डाला! बहादुरपुर PSI अजय कुमार निगरानी के जाल में फंसा!
प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए बताया कि आज बेटियां फोर्स और पुलिस में शामिल हो रही हैं और लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं. उन्होंने कहा कि पहले राजद के शासनकाल में अराजकता और नक्सली आतंक के कारण महिलाओं को सबसे अधिक कठिनाई झेलनी पड़ती थी. अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून का राज लौट आया है और महिलाएं बेखौफ होकर घर से बाहर निकल रही हैं.
Bihar : ब्रहमर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष की हत्या के बाद उग्र गुस्सा, पुलिस पर हमला!
भोजपुर की रीता देवी और गयाजी की नूरजहां खातून जैसी जीविका दीदियों ने भी प्रधानमंत्री से अपनी कहानी साझा की. रीता देवी ने बताया कि जीविका समूह से जुड़कर उन्होंने मुर्गी और अंडा व्यवसाय शुरू किया और अब महिला रोजगार योजना से वह इसे और बढ़ाएंगी.
Sheohar : ग्रामीण डॉक्टर की बेरहमी से हत्या—30 बार चाकू से गोदा!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकारें महिलाओं के लिए कोई काम नहीं करती थीं. उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में केवल परिवार की भलाई देखी जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण पर काम कर रही है.
Politics : BJP का तंज: संजय यादव की नई चाल—लालू की बेटी को करो बदनाम?
इसके अलावा, बिहार सरकार महिलाओं के लिए छह अन्य योजनाओं के तहत भी डायरेक्ट कैश ट्रांसफर करती है, जिनमें विधवा-पेंशन, कन्या उत्थान योजना, बालिका साइकिल और पोशाक योजना, कन्या विवाह योजना आदि शामिल हैं. प्रदेश भर में 38 जिलों और 534 प्रखंड मुख्यालयों पर इस योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें हजारों महिलाएं शामिल हुईं और पीएम का लाइव संबोधन सुना.
Politics : पटना में रहस्यमयी पोस्टर—NDA नेताओं का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर?
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना बिहार की महिलाओं के सपनों को पंख लगाएगी और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगी.