पटना: सोमवार सुबह पटना में मूसलाधार बारिश ने राजधानी और आसपास के जिलों में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी है. कुर्जी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना जंक्शन और जेपी गंगा पथ में पानी भर गया है. खेतान और राजधानी मार्केट में पानी इतना भरा कि दुकानें बंद करनी पड़ीं.
Samastipur : स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब आपके स्टेशन पर!
पटना ही नहीं, छपरा, बेगूसराय, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, कैमूर और नालंदा में भी भारी बारिश जारी है. जहानाबाद की नदियां उफान पर हैं और सड़कें नदी बन गई हैं, जिससे आम लोग आने-जाने के लिए पानी में चलने को मजबूर हैं.
Crime : भाभी-ननद बनीं बिज़नेस पार्टनर… माल विदेशी, सप्लाई लोकल!
झारखंड में हुई बारिश के कारण नालंदा के हिलसा प्रखंड के 18 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. प्रभावित इलाकों में धुरी बिगहा, छियासठ बिगहा, फुलवरिया, लक्कड़ बिगहा, कुसेता, डोमना बिगहा, मुरलीगढ़, सोहरापुर, जमुआरा, चमंडी, रसलपुर, गिलानीपुर, हरिहर खंधा, मिर्जापुर, मराची, लुच्चन टोला, बेलदारी बिगहा और चिकसौरा शामिल हैं.
Lakhisarai : बड़हिया में इंसाफ की किताब बंद… और सरकार बजा रही है चैन की बंसी!
मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे बिहार में यलो अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक मानसून एक्टिव रहेगा और कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. बारिश से गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन जलजमाव और उमस आम लोगों के लिए परेशानी बन रही है.
Politics : 32 करोड़ आया… लेकिन विकास रास्ता भूल गया क्या?
पटना और आसपास के जिलों में प्रशासन ने जलनिकासी और राहत कार्यों की तैयारियां पूरी कर ली हैं. आम लोग सतर्क हैं और मौसम अपडेट्स पर नजर रखे हुए हैं.
Leave a Reply