गोपालगंज: राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट तथा राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने गोपालगंज में पत्रकार वार्ता के दौरान वोटर अधिकार यात्रा का समर्थन करते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा का उद्देश्य वोटरों के अधिकार की रक्षा करना और चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है.
Bihar : सात साल साथ, अब चुप्पी की जेल… ज्योति सिंह का लेटर, इंटरनेट का नया शो!
सचिन पायलट ने कहा कि बिहार सहित पूरे देश में जनता सवाल उठा रही है कि संवैधानिक संस्था, जो निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदार है, उसे राजनीतिक दबाव के कारण खोखला किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ियाँ की और सीसीटीवी फुटेज को नष्ट करने का निर्णय लिया. पायलट ने कहा, “अगर आयोग निष्पक्ष जाँच करता और परिणाम जनता के सामने लाता, तो मैं मान लेता, लेकिन आज आयोग जवाब देने से कतराता है.”
Politics : अब बिहार में पलायन तय! अखिलेश का वार- भाजपा की छुट्टी शुरू!
उन्होंने बताया कि यात्रा में शामिल लाखों लोग स्वतः ही अपने मताधिकार की रक्षा के लिए सड़क पर उतरे और इसका जनसमर्थन अपार रहा. पायलट ने कहा कि भाजपा वोट चोरी, टारगेटेड वोट कटौती और जोड़-तोड़ के माध्यम से लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. इसके खिलाफ यह यात्रा एक लोकतांत्रिक संदेश है.
Ara : सियासी टकराव या लाइव शो? पुलिस ने किया बीच-बचाव!
मनोज झा ने कहा कि यह गठबंधन केवल सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था और सुशासन के लिए कार्य कर रहा है. उन्होंने बेरोजगारी, उद्योगों की ठप स्थिति और किसान संकट को उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत किया. पायलट ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए पूछा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के मुद्दे पर देश की क्या तैयारी है और छोटे उद्योगों को राहत क्यों नहीं दी जा रही है.
Politics : धोती उठाकर भागे मंत्री जी, जनता ने बनाया ‘भागम-भाग’ शो!
सचिन पायलट ने राज्य सरकार को आईना दिखाते हुए कहा कि बिहार में लूट, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन विकास, रोजगार और सुशासन के मुद्दों पर स्पष्ट बहुमत प्राप्त करेगा. उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर जनता को भ्रमित करना अब संभव नहीं होगा.
Politics : नेताओं की जेब खाली – जनता की हंसी जारी!
पत्रकारों के सवाल पर सचिन पायलट ने पटना में हुई हिंसक घटनाओं की निंदा की. उन्होंने कहा कि राजनीति में हिंसा और अभद्र भाषा की कोई जगह नहीं है. कांग्रेस और राजद कार्यकर्ता हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से जनता के अधिकार के लिए संघर्ष करते हैं.
Bihar Election 2025 : बिहार की राजनीति… जहां नेताओं की माँ तक पर गाली-गलौज!
सचिन पायलट ने अंत में कहा कि वोटर अधिकार यात्रा की सफलता सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में लोकतंत्र के प्रति जनता का विश्वास बढ़ाने वाली है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करना सभी दलों और नागरिकों का साझा कर्तव्य है.