Advertisement

Politics : 243 रथ, एक संदेश: सेवा है या चुनावी सवारी?

पटना: भाजपा के सेवा पखवाड़ा के तहत आज राजधानी पटना से 243 ‘चलो जीते हैं’ सेवा रथ को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रवाना किया गया. रथों को हरी झंडी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिखाकर रवाना किया.

Politics : विधायक को जनता का “सुपरहिट विरोध”, तेजस्वी की यात्रा बनी हंसी का ठिकाना!

कार्यक्रम में सांसद धर्मशीला गुप्ता, बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और विधायक अरुण सिन्हा सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Politics : बिहार चुनावी रण में उतरा नया हथियार – तेजस्वी का NDA पर वीडियो अटैक!

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह रथ बिहार के हर विधानसभा क्षेत्र में सेवा, समर्पण और संगठन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएगा. रथ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी बचपन पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ का प्रदर्शन भी किया जाएगा. इसका उद्देश्य जनता को सेवा, संघर्ष और संकल्प से भरे जीवन से प्रेरित करना है.

Politics : नेताओं की फोटो गायब, छोटे सरकार का जलवा कायम – ये है बिहार की राजनीति!

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह रथ दर्शाएगा कि गरीब का बेटा भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यह प्रेरणा घर-घर तक पहुंचाई जाए.

Politics : राजनीति का अनोखा नज़ारा – कुर्सियां खाली, नेता बेचैन, जनता बनी सुर्खियां!

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि भाजपा हर साल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा आयोजित करती है. इसका मकसद जनता तक सेवा कार्यों को पहुंचाना और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.

Jamui : अस्पताल में चला ‘मोबाइल टॉर्च ऑपरेशन’, कब जागेगा सिस्टम?

पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे. रथ अब अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर जनता तक भाजपा के संदेश और सेवा कार्यों को पहुंचाएंगे.

रिपोर्ट: शैलेन्द्र पांडेय, पटना.