Advertisement

Politics : चालक पर लाठी, रथ पर पत्थर… क्या यही है लोकतंत्र का नया चेहरा?

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है. पटना से निकले भाजपा के प्रचार रथों पर बख्तियारपुर में हमला किया गया. आरोप सीधे-सीधे राजद कार्यकर्ताओं पर है. बताया जा रहा है कि रथों में तोड़फोड़ की गई और चालकों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई.

Politics : बेगूसराय में जन्मदिन नहीं, सियासत का फुल कॉमिक शो!

हमले में चार प्रचार रथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. चालकों ने कहा कि उन पर डंडों और पत्थरों से हमला हुआ, जिसके बाद वे अपनी जान बचाकर मोकामा पहुंचे. वहां उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र प्रसाद को घटना की जानकारी दी.

Politics : पटना पोस्टर बनाम औरंगाबाद पकौड़े… सियासत का नया सीन!

घटना की खबर मिलते ही मोकामा और हाथीदह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मोकामा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि चालकों से लिखित आवेदन लिए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई होगी.

Muzaffarpur : 20 हज़ार की रिश्वत… और SVU ने कर दिया गेम ओवर!

हमले का समय भी बेहद अहम है. दरअसल, जिस दिन भाजपा ने प्रचार रथ यात्रा शुरू की, उसी दिन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ का आगाज किया. उनकी यात्रा बख्तियारपुर, बाढ़ और मोकामा से होते हुए बेगूसराय की ओर जा रही थी. माना जा रहा है कि इसी दौरान इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं ने भाजपा के रथों पर हमला बोला.

Bihar : साहब के सपनों में आईं मां… लेकिन हाईकोर्ट ने कहा- अब बस!

गौरतलब है कि भाजपा के इन प्रचार रथों को कल ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. अब इस हमले के बाद एनडीए और महागठबंधन के बीच जुबानी जंग और तेज होना तय माना जा रहा है.