Advertisement

Politics : बाइक सवार नकाबपोश… अचानक हमला… बची जन सुराज नेता की जान!

बक्सर: जनसुराज पार्टी के युवा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता रवि सिन्हा की कार पर शुक्रवार को हमला हुआ. यह घटना बक्सर-पटना फोरलेन पर दलसागर टोल प्लाजा के पास नया भोजपुर थाना क्षेत्र में घटी. बताया जा रहा है कि रवि सिन्हा डुमरांव लौट रहे थे. जैसे ही उन्होंने टोल प्लाजा पार किया, उसी समय 2 बाइक पर सवार पांच युवक, जिनके चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे, घात लगाए खड़े थे और अचानक गाड़ी पर पथराव कर दिया.

Politics : ‘जनता का सुंदर राज’—बेगूसराय में गूंजा छैला बिहारी का संदेश!

इस दौरान एक पत्थर उनकी गाड़ी की विंडशील्ड की ओर आया लेकिन गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण वह साइड में टकरा गया और बड़ा हादसा टल गया. रवि सिन्हा ने इस हमले को लोकतांत्रिक मूल्यों और समाज के लिए चिंताजनक बताया.

Politics : ‘मस्जिद से फतवा जारी हुआ तो मंदिरों से भरेंगे हुंकार’ बेगूसराय में गिरिराज सिंह का विवादित बयान!

उन्होंने इस मामले में नया भोजपुर थाने में लिखित शिकायत दी है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन मिल चुका है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.

Politics : बेल पर बाहर, सत्ता का सपना? अनुराग ठाकुर का तेजस्वी पर वार!

गौरतलब है कि रवि सिन्हा डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी माने जाते हैं. ऐसे में इस हमले को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी जोड़ा जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया है और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

Politics : “साहब के सपनों में आईं मां – राजनीति के लिए कितना गिरोगे?” कांग्रेस का AI वीडियो पोस्ट पर बबाल!

फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. हालांकि इस घटना ने बक्सर की सियासत में हलचल मचा दी है और आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गरमा सकता है.

चंदन कुमार
कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.