Advertisement

Politics : ‘जनता का सुंदर राज’—बेगूसराय में गूंजा छैला बिहारी का संदेश!

बेगूसराय में अंगिका और भोजपुरी के लोकप्रिय गायक सुनील छैला बिहारी ने जन सुराज पार्टी के समर्थन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मंच से उन्होंने अपने गानों के जरिए जनता को बदलाव और नई राजनीति का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने ‘जनता का सुंदर राज‘ शीर्षक से विशेष गाना भी गाया, जो जन सुराज के प्रचार अभियान का हिस्सा है.

Bihar : पाक हैंडल से चैलेंज: 12 सितंबर शाम 4 बजे बिहार में धमाका… रोक सको तो रोक लो!

छैला बिहारी ने कहा कि पूरे बिहार में बदलाव का माहौल है. नौजवान अब ठान चुके हैं कि पुरानी सरकार को बदलना है और बिहार से बाहर नहीं जाना है. उन्होंने कहा—”जब मैं गाता हूं ‘बिहार के नौजवानों, बिहार को नया बनाना है‘ तो लोग खुद अगली लाइन गाने लगते हैं—’दिल्ली-पंजाब नहीं जाना है, बिहार को रोजगार चाहिए‘.”

Politics : ‘मस्जिद से फतवा जारी हुआ तो मंदिरों से भरेंगे हुंकार’ बेगूसराय में गिरिराज सिंह का विवादित बयान!

उन्होंने साफ कहा कि वह किसी और पार्टी के मंच पर नहीं जाएंगे. अगर कार्यक्रम करने के लिए पैसे लेने होते तो वे अन्य दलों के साथ होते, लेकिन उनका साथ सिर्फ जन सुराज पार्टी और प्रशांत किशोर के साथ है.

Politics : बेल पर बाहर, सत्ता का सपना? अनुराग ठाकुर का तेजस्वी पर वार!

विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा—हम बदलाव के लिए जन सुराज और प्रशांत किशोर के साथ आए हैं. अगर पार्टी कहेगी तो चुनाव लड़ेंगे, अगर झंडा लेकर खड़ा रहने को कहेगी तो खड़े रहेंगे. हम पार्टी के निर्देश पर ही काम करेंगे.

Politics : “साहब के सपनों में आईं मां – राजनीति के लिए कितना गिरोगे?” कांग्रेस का AI वीडियो पोस्ट पर बबाल!

लोगों का उत्साह और समर्थन देखते हुए उन्होंने दावा किया कि बिहार के नौजवान अब नया बिहार बनाने के लिए आगे आ रहे हैं. उनके गीतों की गूंज से यह साफ झलक रहा था कि युवाओं में रोजगार और बदलाव की चाह कितनी गहरी है.

चंदन कुमार
कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.