पटना: मुंबई के लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में रविवार को आयोजित “बेटी है तो कल है” कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
Nalanda : जनता से टूटा संवाद, अब बदलना होगा उम्मीदवार?
कार्यक्रम में बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. चिराग पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि “बेटियां ही हमारे समाज और राष्ट्र का सशक्त भविष्य हैं. जब बेटियां सुरक्षित और शिक्षित होंगी, तभी भारत नई ऊँचाइयों को छू पाएगा. हमें उन्हें समान अवसर और सम्मान देना ही होगा.”
Politics : तेजप्रताप यादव की तबियत बिगड़ी, जनसभा में नहीं शामिल, मायूस हुए कार्यकर्ता!
उन्होंने कहा कि बेटियों को बोझ नहीं, बल्कि परिवार और समाज की शक्ति समझा जाना चाहिए. “हर बेटी अपने माता-पिता का गर्व है और हर बेटी के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी समाज की भी है.”
Muzaffarpur : नाश्ते को लेकर कार्यकर्ताओं में झड़प… मची अफरा-तफरी!
इस मौके पर कई सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें बेटियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों जैसे– बेटियों की पढ़ाई, सुरक्षा, रोजगार और समान अधिकारों पर भी विचार-विमर्श हुआ.
Politics : पीके पर फूटा संजय जायसवाल का गुस्सा, कहा – अंडरवियर तक उतार दूंगा!
चिराग पासवान ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की पहल को और व्यापक रूप से लागू करने की जरूरत है.
Politics : गठबंधन की माथापच्ची के बीच तेजस्वी का बड़ा ऐलान… अबकी बार ऑल-243!
स्थानीय संगठनों और प्रतिभागियों ने चिराग पासवान के विचारों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में बेटियों के महत्व को समझाने और उन्हें प्रोत्साहन देने में बड़ी भूमिका निभाते हैं.
Politics : 20 सीट दो वरना 100 पर अकेले लड़ेंगे – मांझी का अल्टीमेटम!
कार्यक्रम का समापन बेटियों को सम्मानित करने और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ.
रिपोर्ट: शैलेन्द्र पांडेय, पटना.