नालंदा: फल्गु नदी के अचानक उफान ने सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड में तबाही मचा दी है. शनिवार से जलस्तर में तेज वृद्धि ने रविवार को हालात और बदतर कर दिए. नदी का पानी खेतों, घरों और मुख्य सड़कों तक पहुँच गया है.
Bihar : आदिवासी नृत्य, ढोल और हॉकी का जश्न – राजगीर में एशिया कप का उत्साह!
एकंगरसराय के मीना बाजार से मंडाक्ष जाने वाली मुख्य सड़क पर लाला बिगहा पुल के समीप पानी चढ़ गया, जिससे मंडाछ पंचायत के शिवशंकरपुर, गिरैयापर, फरकुसराय, गोनाई बिगहा, पुलपर, ठिकहिपर और खरजामा समेत दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए. खेतों में लगी धान और अन्य फसलें पूरी तरह डूब गई हैं. एकंगरसराय – जहानाबाद मार्ग पर मिल्कीपर गांव के समीप पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि प्रशासन ने वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया, जिससे कई इलाकों का संपर्क कट गया.
Politics : पूर्णिया की सड़कों पर इतिहास – राहुल-तेजस्वी की बुलेट राइड!
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला और प्रखंड प्रशासन अलर्ट मोड में है. सीओ विवेक कुमार और बीडीओ प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे और प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की.
Nalanda : गड्ढों में विकास डूबा… और तीन ज़िंदगियाँ भी!
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ से सबसे बड़ी समस्या मवेशियों के चारा और दवाई की है. घरों और खेतों में पानी घुसने से चारे का संकट बढ़ गया है. इस बाढ़ में एक मकान पूरी तरह जलमग्न होकर नदी में समा गया, जबकि अन्य घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है.
Politics : संसद में बेटी पर भड़के लोग! मंत्री ने मंच से ही कह दिया- ‘नहीं चाहिए आपका वोट!
प्रशासन ने प्रभावित इलाकों के लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से पानी के पास न जाएँ. जलस्तर बढ़ने की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएँ.

रंजीत सम्राट, चैनल हेड, सहारा समय बिहार.
Leave a Reply