लखीसराय: बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखीसराय के शहीद द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया, जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई. यह कार्यक्रम कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमेरेश कुमार अनीस के नेतृत्व में आयोजित किया गया.
Politics : तेजस्वी का नाम सुनते ही भड़के तेजप्रताप, राजद को चुनावी मुसीबत का इशारा!
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर, गद्दी छोड़” जैसे नारे लगाए और भाजपा के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. कांग्रेस का कहना है कि यह प्रदर्शन भाजपा द्वारा पटना में उनके प्रदेश कार्यालय पर किए गए हमले के विरोध में किया गया. जिलाध्यक्ष अमेरेश कुमार अनीस ने कहा, हम हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं देंगे, लेकिन कांग्रेस का खून और संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा. यह संगठन को और मजबूत करेगा.
Motihari : एनडीए ने चुनावी तैयारी तेज, कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल!
कार्यक्रम में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें उचित यादव, शत्रुध्न सिंह, मो फैयाज, महेंद्र यादव, धीरज कुमार, सुरेन्द्र सिंह, महेश सिंह, राजीव सिंह, मधेश्वर सिंह, संजय सिंह, दयानंद दास, धनंजय कुमार, अलख निरंजन सिंह, सोनू सिंह, मनीष कुमार सिंह, तिरथ सिंह और पंकज कुमार शामिल थे.
Ara : बिहार चुनाव में अब नया ट्रेंड – नाराज़गी का इलाज चॉकलेट से!
कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यह कदम बीजेपी की हिंसा और गुंडागर्दी के खिलाफ जनता के अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है. पार्टी ने चेतावनी दी कि वह अपने इरादों और संघर्ष को रोकने नहीं देगी. इस घटना ने बिहार में सियासी माहौल को और गरम कर दिया है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के समर्थक इसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस में लगे हुए हैं.
