Advertisement

Politics : सम्राट चौधरी का नाम शिल्पी जैन हत्याकांड से जोड़ना पागलपन, दानिश इकबाल ने प्रशांत किशोर पर कसा तंज!

पटना: भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए कड़ी आलोचना की.

Politics : प्रशांत किशोर के आरोप बेबुनियाद, शांभवी चौधरी ने कहा – हम अपना पक्ष रखेंगे!

दानिश इकबाल ने कहा कि तारापुर हत्याकांड मामले में अदालत ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बाइज्जत बरी किया है और प्रशांत किशोर द्वारा उनका नाम जोड़ना मीडिया में चर्चा में बने रहने की कोशिश मात्र है. उन्होंने कहा, “शिल्पी जैन हत्याकांड को बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है, इसमें उप मुख्यमंत्री का नाम घसीटना प्रशांत किशोर के पागलपन की पराकाष्ठा है.”

Politics : पीके बोले- डिप्टी CM सम्राट चौधरी 6 हत्याओं के आरोपी! गिरफ्तारी कब होगी? अशोक चौधरी की 100 करोड़ की संपत्ति पर भी उठाया सवाल!

दानिश इकबाल ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया कि वे मीडिया में बने रहने के लिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं और लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर खुद को अदालत से ऊपर समझते हैं.

Politics : पटना की गलियों में सियासी झटका – जनसुराज और प्रशांत किशोर के खिलाफ विवादित पोस्टर!

भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि प्रशांत किशोर को किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी और शराब कंपनी से सलाह/सहायता मिलती है, तो क्या वे इंजीनियर या आर्किटेक्ट हैं? उन्होंने इसे जनसामान्य को भ्रमित करने वाली कार्रवाई बताया.

Bihar : मोकामा में बनेगा तिरुपति मंदिर, सम्राट चौधरी ने X पर दी जानकारी – चुनावी साल में धर्म का तोहफा!

दानिश इकबाल ने कहा कि प्रशांत किशोर, जो महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए सक्रिय हैं, जनसुराज के संस्थापक होने के बावजूद “चारा चोर से भी बड़े चोर” नजर आ रहे हैं. उन्होंने मीडिया से अपील की कि इस तरह के बयान के पीछे की वास्तविकता पर ध्यान दें और तथ्यात्मक जानकारी को ही प्रमुखता दें.

शैलेन्द्र पांडेय, पटना.