दरभंगा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर डॉ. जमाल हसन ने दरभंगा में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि SIR (Special Revision of Electoral Rolls) के नाम पर वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी की गई है, जिससे लोकतंत्र की पवित्रता पर हमला हुआ है. एक ही मकान में 112 वोटर दिखाने जैसे मामले सामने आए हैं.
Politics : डिप्टी CM विजय सिन्हा ने गयाजी में किया जल तर्पण, विपक्ष पर साधा सियासी निशाना!
डॉ. जमाल हसन ने बताया कि दरभंगा शहर विधानसभा में कुल 354 बूथ हैं, लेकिन अभी केवल 2 बूथ की जानकारी सार्वजनिक की गई है. उनकी टीम हर बूथ की गहन जांच कर रही है और आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया जाएगा.
Politics : बिहार में भ्रष्टाचार का नया संग्राम: पीके का हमला, अशोक चौधरी की सफाई!
विशेष रूप से बूथ नंबर 138 और 170 में गड़बड़ी सामने आई. बूथ 138 पर 87 वोटरों का मकान संख्या शून्य दर्ज किया गया है. बूथ 170 में मकान संख्या-1 पर 93, मकान संख्या-5 पर 112, मकान संख्या-8 पर 93 और मकान संख्या-10 पर 68 मतदाता दिखाए गए हैं. साथ ही 79 मतदाताओं का मकान संख्या शून्य या किसी अन्य जगह के नाम पर लिखा गया.
Politics : गीता की कसम! तेज प्रताप का बड़ा ऐलान – अब कभी नहीं लौटेंगे RJD!
डॉ. जमाल हसन ने कहा कि यह मामला धर्म, जाति या वर्ग का नहीं है, बल्कि पूरे लोकतंत्र का सवाल है. उन्होंने चेतावनी दी कि वोट की चोरी लोकतंत्र की नींव पर हमला है और युवा अब जाग चुके हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह लड़ाई लंबी जरूर होगी, लेकिन लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी है.