Advertisement

Bihar : प्रेमी जोड़े की सजा… वीडियो अब इंटरनेट पर छाया!

दरभंगा: जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के अनारगोठी गांव से एक विवादित मामला सामने आया है. यहाँ ग्रामीणों ने अवैध संबंध के आरोप में एक शादीशुदा महिला और युवक की जमकर पिटाई कर दी. पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Politics : नेता जी का नया हथियार – जनता को पानी नहीं, स्टंट जरूर!

जानकारी के मुताबिक, महिला की पहचान शमां के रूप में हुई है, जिसके पति इरशाद अंसारी बाहर रहते हैं. आरोप है कि महिला का सुपौल निवासी युवक अकबर के साथ अवैध संबंध था. ग्रामीणों का कहना है कि महिला अक्सर घर पर अन्य युवकों को बुलाती थी जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा था.

Purnea : लड़की की हत्या, भाई पर शक… लेकिन पिता ने पलट दी कहानी!

सोमवार को ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ रंगे हाथों पकड़ लिया और घर से खींचकर बाहर लाकर पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने पूरा वीडियो बना लिया जो अब सोशल साइट्स पर खूब शेयर हो रहा है.

Bihar : किऊल में पटरी से उतरी मालगाड़ी… बड़ा हादसा टला?

विवादित बात यह है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद अभी तक पुलिस थाने में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. स्थानीय लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं.

Muzaffarpur : “अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो.”…बेटी जनने पर महिला को घर से निकाला!

गांव में इस घटना के बाद तनाव और सनसनी दोनों का माहौल है. फिलहाल प्रशासन और पुलिस इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.