Advertisement

Vaishali : जब नदी निगल लेती है पूरा गांव… यह दृश्य आपको रुला देगा!

वैशाली: गंगा का कहर सबलपुर दियारा पर एक बार फिर टूट पड़ा है. पश्चिमी पंचायत के नौघरवा गांव में गंगा नदी का भीषण कटाव जारी है, जिससे अब तक 400 से अधिक पक्के घर और इमारतें नदी में समा चुकी हैं. जो ढांचे गांव की रक्षा के लिए रिंग बांध की तरह खड़े थे, वे भी अब नदी की तेज धार में विलीन हो गए हैं. पूरा इलाका अब खुली आपदा के सामने है और ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं.

Lakhisarai : तेतरहट का कच्चु बना खुशहाली की गारंटी – सेहत और समृद्धि दोनों एक साथ!

कटाव की चपेट में आए लोग अपने उजड़े घर-आंगन को दूर से लाचार निगाहों से देखते रह जाते हैं. कई परिवारों का जमीन, घर और कारोबार सबकुछ गंगा में बह चुका है. दो-मंजिला मकान तक नदी में समाहित हो गए हैं. पिछले दो महीने से ग्रामीण इस संकट को झेल रहे हैं, लेकिन अब हालात और भयावह हो चुके हैं.

Buxar रामभद्राचार्य पर बक्सर में मानहानि का केस – धार्मिक भावनाओं को ठेस?

प्रभावित लोग प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि न तो अब तक कोई अधिकारी हालात का जायजा लेने आया और न ही कोई राहत या पुनर्वास की ठोस व्यवस्था की गई है. बेघर हुए परिवारों के लिए न रहने की जगह है, न ही खाने-पीने की सुविधा.

Politics : मां सुषमा स्वराज के लिए पिंडदान…बांसुरी स्वराज का गया जी से बड़ा संदेश!

सहारा समय की टीम जब नौघरवा पहुंची, तो लोगों की आंखों में डर और दर्द साफ झलक रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि दिन हो या रात, हर वक्त वे दहशत में जी रहे हैं. गंगा का कटाव उनकी जिंदगी की पूरी बुनियाद को निगल रहा है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता ने उनके संकट को और गहरा कर दिया है.

Patna : पत्नी-एक्स हसबैंड का खौफनाक अंत… ऑनर किलिंग है या सुसाइड?

यह आपदा सिर्फ मकानों और जमीन की बर्बादी नहीं, बल्कि हजारों लोगों के भविष्य और आजीविका पर मंडरा रहा गंभीर खतरा बन चुकी है.

रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.