गया: जिले के मोहनपुर प्रखंड के निदानी गांव में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा वायरल हुआ कि लोग दांतों तले उंगलियां दबाने लगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मतदान केंद्र संख्या 161 में एक ही मकान संख्या 6 में 947 मतदाता हैं. उनके अनुसार, चुनाव आयोग का जादू देखिए—एक घर में पूरा गांव बस गया और सभी मतदाता फर्जी!
Sheohar : एनडीए सम्मेलन में कार्यकर्ता भिड़े ऐसे… जैसे वोट नहीं, WWE का बेल्ट जीतने निकले हों!
ट्वीट के तुरंत बाद गया डीएम ने कार्रवाई शुरू कर दी. बीडीओ को भेजकर जांच करवाई गई. ग्रामीणों ने हँसते हुए बताया कि गांव में मकान संख्या तो आमतौर पर अंकित नहीं होती. अजय कुमार कहते हैं, “947 मतदाता एक मकान में? भाई, ये तो जादूगरी नहीं, फ़िल्मी कहानी लग रही है!”
Jamui : मां को गाली दोगे तो चुप नहीं बैठेगा बिहार, राहुल-तेजस्वी का पुतला जला!
दरअसल, कुछ दिन पहले दिल्ली से आई निजी सर्वे टीम ने मकानों का आंकड़ा बनाया था. इसी गड़बड़ी के चलते मकान संख्या 6 को आधार बनाकर यह संख्या फैलाई गई. वास्तविकता यह है कि पूरे गांव में लगभग 1000 मतदाता हैं.
Bhagalpur : पिता ने बनियान में मचाई थी सुर्खियां, अब बेटे ने पुलिस को दी आंख निकालने की धमकी!
स्थानीय लोग भी इस पर मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि मतदान केंद्र 161 पर तो 90-95% वोट भाजपा के पक्ष में जाते हैं. अगर एक मकान में 947 मतदाता होते, तो गांव वालों को घर छोड़कर वोटिंग हॉल में कतार में खड़ा होना पड़ता!
Politics : नेताओं की जेब खाली – जनता की हंसी जारी!
इस पूरे घटनाक्रम ने साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर कभी-कभी सच्चाई के बजाय हास्य जादू ज्यादा चलता है. डीएम की जांच से साफ हुआ कि कोई फर्जी मतदाता नहीं, सिर्फ अफवाह का तड़का था.