Advertisement

Bihar : गया से दिल्ली और मुंबई, अब सीधा कनेक्शन – जानिए नई ट्रेनें!

गया: दीपावली और छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. इस बार बिहार के गयाजी स्टेशन से गुजरने वाली 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, जिससे दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े शहरों की लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

Politics : 10 हजार के ‘लॉलीपॉप’ पर तेजस्वी-जीवेश में सियासी वार!

रेलवे ने गया-दिल्ली स्पेशल ट्रेन (03639/03640) चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को गयाजी से चलेगी और अगले दिन शाम 5 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली से वापसी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगी. यह ट्रेन रात 10 बजे गयाजी से रवाना होगी.

Bettiah : बिहार की बेटियों के लिए एक नई उम्मीद… रात 9 से सुबह 6 तक फ्री नाइट बस सेवा!

धनबाद-दिल्ली स्पेशल ट्रेन (03309/03310) भी गयाजी होकर गुजरेगी. धनबाद से यह ट्रेन शनिवार और मंगलवार को चलेगी, जबकि दिल्ली से रविवार और बुधवार को वापसी होगी. इसके अलावा, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से आसनसोल के लिए भी स्पेशल ट्रेन (01145/01146) चलाई जाएगी, जो डीडीयू और गयाजी होकर गुजरेगी. यह ट्रेन सोमवार को मुंबई से रवाना होगी और बुधवार को आसनसोल पहुंचेगी, वहीं वापसी बुधवार को होगी.

Bihar : दरभंगा में BPSC शिक्षिका पुष्पा कुमारी की हत्या! पिता ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप!

इसके अलावा, बरौनी-राजकोट स्पेशल (09569/09570), साबरमती-पटना स्पेशल (09427/09428) और जयनगर से इतवारी (नागपुर) के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जिनका मार्ग गयाजी और डीडीयू से होकर जाएगा.

Politics : अररिया में अमित शाह का बड़ा बयान! घुसपैठियों को बाहर करने वाला चुनाव, लालू एंड कंपनी पर घोटाले का आरोप!

गयाजी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (02397/02398) की अवधि भी 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. यह ट्रेन हर रविवार को गयाजी से और सोमवार को आनंद विहार से चलेगी.

Politics : बिहार में चुनावी बिगुल बजने से पहले ही सियासी संग्राम! तेजस्वी बोले- अति पिछड़ा होगा पावर बैंक, गिरिराज ने कांग्रेस पर गृहयुद्ध भड़काने का आरोप लगाया!

रेलवे प्रशासन ने बताया कि इन नई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से त्योहारों के दौरान यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी और वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे. गयाजी स्टेशन से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित कई बड़े शहरों की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह योजना एक बड़ा तोहफा साबित होगी.