Advertisement

Politics : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बांटी तलवार, कहा — अब ‘ओम क्रांति’ होगा!

मुजफ्फरपुर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को मुजफ्फरपुर में जागरण और फलाहार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. समर्थकों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. कार्यक्रम का थीम ‘आई लव मोहम्मद’ के जवाब में ‘आई लव शक्ति’ रखा गया. इस मौके पर समर्थकों को तलवारें बांटी गईं, जो कार्यक्रम का सबसे विवादित दृश्य रहा.

Politics : ग्रामीणों ने विधायक सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, सीएम नीतीश कुमार भी रहे मौजूद, अफरातफरी मची!

गिरिराज सिंह ने भाषण में कहा कि हाल के समय में हिंदुओं को कमजोर करने की साजिश हो रही है. उन्होंने दावा किया कि स्वतंत्रता के समय लिए गए कुछ फैसलों और वर्तमान में कुछ राज्यों की नीतियों ने हिंदू समाज को संकट में डाल दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हिंदू समाज एकजुट नहीं हुआ तो आने वाले समय में हालात भयावह हो सकते हैं.

Politics : तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को बताया ‘भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र’!

केंद्रीय मंत्री ने बंगाल, केरल और बिहार के उदाहरण देते हुए कहा कि इन राज्यों में घुसपैठियों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पूरी तरह खत्म हो रहा है और पूजा-पाठ तथा धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी है. उन्होंने कहा कि यह देश की डेमोग्राफी बदलने की साजिश है और हिंदू समाज को जागना होगा.

Politics : गोपालगंज में सीएम नीतीश ने 1599 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन, लाभुकों से किया सीधा संवाद!

गिरिराज सिंह ने फिल्म ‘बंगाल फाइल्स’ का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास दोहर रहा है और बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ वही अत्याचार किए जा रहे हैं जो पहले हुए थे. उन्होंने कहा कि यदि धर्म की रक्षा के लिए हिंसा भी करनी पड़े तो वह समाज की रक्षा के लिए जरूरी है.

Bihar : मोकामा में बनेगा तिरुपति मंदिर, सम्राट चौधरी ने X पर दी जानकारी – चुनावी साल में धर्म का तोहफा!

उन्होंने नवरात्र के मौके पर कहा कि अब ‘ओम शांति-शांति’ नहीं बल्कि ‘ओम क्रांति-क्रांति’ दिखाना होगा. गिरिराज सिंह ने यह भी बताया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने का संकल्प लिया गया है. उनका संदेश था कि धर्म की रक्षा के बिना समाज और व्यक्ति सुरक्षित नहीं रह सकते.

Bihar : गया से दिल्ली और मुंबई, अब सीधा कनेक्शन – जानिए नई ट्रेनें!

कार्यक्रम में राजनीतिक और धार्मिक संदेश के साथ सामूहिक चेतावनी भी दी गई. तलवार वितरण और ‘ओम क्रांति’ के नारे ने इसे विवादित और चर्चित बना दिया. मंत्री का यह भाषण सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया.

Politics : 10 हजार के ‘लॉलीपॉप’ पर तेजस्वी-जीवेश में सियासी वार!

गिरिराज सिंह ने हिंदू समाज के एकजुट होने और अपनी संस्कृति की रक्षा करने पर जोर दिया. उनका कहना था कि अगर धर्म सुरक्षित रहेगा तो समाज सुरक्षित रहेगा. इस दौरान कार्यक्रम में भारी भीड़ और उत्साहपूर्ण माहौल देखा गया.

Bettiah : बिहार की बेटियों के लिए एक नई उम्मीद… रात 9 से सुबह 6 तक फ्री नाइट बस सेवा!

कुल मिलाकर यह कार्यक्रम धार्मिक और राजनीतिक दोनों दृष्टियों से संवेदनशील रहा, जिसमें हिंसा के बजाय चेतावनी और जागरूकता पर जोर दिया गया.