Advertisement

Bhagalpur : पिता ने बनियान में मचाई थी सुर्खियां, अब बेटे ने पुलिस को दी आंख निकालने की धमकी!

भागलपुर: बिहार की राजनीति हमेशा से अपने नेताओं के बयानों को लेकर सुर्खियों में रही है. खासकर जदयू विधायक गोपालपुर के गोपाल मंडल तो कभी ट्रेन में बनियान पहनकर सफर करने तो कभी अस्पताल में पिस्तौल लहराने जैसे कारनामों के कारण चर्चा में रहे हैं. लेकिन अब उनके बेटे आशीष मंडल ने भी पिता की राह पकड़ ली है.

Sheikhpura : सुशासन में दिनदहाड़े गोलियां, सबूत ढूंढती पुलिस!

गणेश चतुर्थी के दिन नवगछिया के इस्माइलपुर के मंडल टोला गांव में आयोजित गणेश पूजा कार्यक्रम में आशीष मंडल ने मंच से ऐसा बयान दे दिया, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी. उन्होंने भीड़ के सामने कहा—“हम गोपाल मंडल का बेटा हैं. अगर कोई पुलिस वाला आंख दिखाएगा तो हम उसकी आंख निकाल लेंगे. मंडल जाति ऐसे ही करती है. आप सब मिलकर रहिए, जो मर्जी है किजिए.”

Patna : सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी, ISI कनेक्शन का दावा!

आशीष मंडल का यह बयान पल भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और राजनीतिक गलियारों में गरमाहट पैदा कर दी. विपक्ष ने तुरंत नीतीश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सत्ता के नशे में चूर विधायक और उनके परिवार के लोग कानून व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोग भी सवाल उठा रहे हैं कि जब विधायक का बेटा खुले मंच से पुलिस को आंख निकालने की धमकी देगा तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा.

Bihar : CM नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक—महिलाओं को 2 लाख तक की मदद!

यह पहली बार नहीं है जब गोपाल मंडल परिवार विवादों में आया हो. पिता की तरह बेटा भी अब विवादित बोलों से चर्चाओं में है. सवाल यह उठता है कि क्या जदयू नेतृत्व इस बयान पर कोई कार्रवाई करेगा या फिर हमेशा की तरह इस मामले को टाल देगा.

रिपोर्ट: डब्लू कुमार, भागलपुर.