वैशाली: हाजीपुर के जढूआ स्थित मंगली अखाड़ा मोहल्ले में “आई लव मोहम्मद” लिखे पोस्टर लगाने को लेकर इलाके में तनाव फैल गया. बताया गया कि मोहल्ले के लगभग 25–30 घरों और मदरसे पर ये पोस्टर चिपकाए गए, जिससे हिन्दू समुदाय के लोगों ने विरोध किया और विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई.
Politics : मांझी बोले: ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर से फैल रही सांप्रदायिकता!
घटना की सूचना के बाद सदर एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने जांच के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पोस्टर अशांति फैलाने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के इरादे से लगाए गए थे. मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज और पोस्टर लगाए गए घरों से पूछताछ जारी है.
Politics : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बांटी तलवार, कहा — अब ‘ओम क्रांति’ होगा!
पुलिस ने मोहल्ले में सुरक्षाबल तैनात कर दिये हैं और हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ चल रही है. स्थानीय हिन्दू संगठनों ने भी घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है और पोस्टर लगाने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. प्रशासन ने शांति वातावरण बनाए रखने के लिए जल्द और संवेदनशील तरीके से कार्रवाई करने की बात कही है.
रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.