Advertisement

Vaishali : पीपल के पेड़ से अचानक प्रकट हुए शनि देव!

वैशाली: जिले के चेहरा कला प्रखंड के चपेठ गांव में सोमवार को अजीबो-गरीब दृश्य देखने को मिला. गांव स्थित एक पुराने पीपल के वृक्ष से शनि देव की मूर्ति अचानक निकलने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई. देखते ही देखते सैकड़ों लोग वहां जुट गए.

Saharsa : आग से घिरी स्कॉर्पियो… बचने की कोशिश में पदाधिकारी भी झुलसे!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह कुछ ग्रामीणों ने सबसे पहले पीपल के पेड़ में मूर्ति देखी. इसकी जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई. थोड़ी ही देर में चपेठ गांव ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों से भी लोग मौके पर पहुंचने लगे. खासकर महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंचीं और पूजा-अर्चना शुरू कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि महिलाएं शनि देव की मूर्ति पर जल चढ़ाकर अपने परिवार की खुशहाली और कष्टों से मुक्ति की कामना कर रही हैं.

Kaimur : गरीबों के 150 क्विंटल अनाज डीलर ने लिए डकार, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश!

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं है. गांव की गलियों से लेकर पूरे प्रखंड में अब बस इसी चर्चा की गूंज सुनाई दे रही है. कई लोग इसे ईश्वरीय संकेत मानकर श्रद्धा से पूजा कर रहे हैं.

Bihar : पटना साहिब गुरुद्वारा के पास 4 गिरफ्तार, कमरे से बरामद हथियार और कारतूस!

हालांकि, मूर्ति निकलने की घटना को लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल, गांव के लोग पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन में जुटे हैं.

Bihar : ट्रेन हादसा टला! फतुहा स्टेशन पर डिब्बे अलग, कोई हताहत नहीं!

गांव की बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा पहली बार देखा है. वहीं युवा वर्ग मोबाइल पर फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.

Bihar : सीतामढ़ी में कुख्यातों का काउंटडाउन शुरू…₹25-25 हजार का इनाम!

गांव में दिनभर धार्मिक माहौल बना रहा और देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही.

रिपोर्ट: रिश्व कुमार, वैशाली.