वैशाली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वैशाली जिले के गोरौल क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय सिंह, स्थानीय विधायक, मंत्री और एनडीए कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया गया था.
Politics : तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को बताया ‘भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र’!
जनसंवाद के बाद लौटते समय स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. लोग विधायक पर क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करने और जनता के सुख-दुख में शामिल न होने का आरोप लगा रहे थे. अफरातफरी मची और सुरक्षा बल ने स्थिति को नियंत्रित किया.
सीएम नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कुल 744 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से 331 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में स्ट्रांग वॉटर ड्रेनेज सिस्टम, वाया नदी की उराही कार्य, सदर अस्पताल वैशाली परिसर में सैया क्रिटिकल केयर ब्लॉक, ऊर्जा विभाग की चार परियोजनाएं, लालगंज-रेपुरा-सराय रोड और गोरौल-मथना-सौंधो-मथनामल रोड का चौड़ीकरण, पनरसिया लोहा पुल से गंगा ब्रिज तक सिक्स लाइन मार्ग, भवन, पुस्तकालय, खेल मैदान समेत अन्य 110 योजनाएं, कृषि बाजार समिति पुनर्विकास, बालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हाजीपुर, 132/33 के ग्रेड उप केंद्र का नवीकरण और 220/132 के ग्रेड उप केंद्र में 200 MVA का ट्रांसफार्मर शामिल हैं.
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार लगातार जनता के हित में काम कर रही है और विकास कार्य तेजी से लागू किए जा रहे हैं. इस मौके पर जिलाधिकारी वर्षा सिंह, पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा, एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर, थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.
Politics : 10 हजार के ‘लॉलीपॉप’ पर तेजस्वी-जीवेश में सियासी वार!
इस कार्यक्रम ने एक बार फिर बिहार में विकास और प्रशासनिक जवाबदेही पर सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर किया.
रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.